For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में शख्स ने की ऐसी हरकत, देखकर भड़क उठी पब्लिक

Viral Video: दिल्ली मेट्रो में शख्स की हरकत पर पब्लिक का गुस्सा फूटा

12:45 PM Mar 16, 2025 IST | Khushi Srivastava

Viral Video: दिल्ली मेट्रो में शख्स की हरकत पर पब्लिक का गुस्सा फूटा

delhi metro viral video  दिल्ली मेट्रो में शख्स ने की ऐसी हरकत  देखकर भड़क उठी पब्लिक

दिल्ली मेट्रो में एक शख्स की मूंगफली खाने और छिलके फर्श पर फेंकने की हरकत से पब्लिक भड़क उठी। इस वीडियो को एक यात्री ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां यह तेजी से वायरल हो गया। लोग इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो को दिल्ली का दिल कहा जाता है। रोजाना हजारों लोग इससे सफर करते हैं। आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़ी कोई न कोई वीडियो जरुर देखने को मिल जाती है। कभी मेट्रो में कैटफाइट देखने को मिलती है तो कभी कपल का रोमांस। कभी-कभी तो कुछ लोग मेट्रो में ऐसी हरकत कर देते हैं कि उनकी वीडियो वायरल हो जाती है। हाल की वीडियो में भी कुछ अजीबोगरीब देखने को मिला। वीडियो देख आप भी यही सोचेंगे की ये दिल्ली की मेट्रो कम और ट्रेन का जनरल कोच ज्यादा लग रहा है। वीडियो में शख्स बड़े आराम से बैठकर मूंगफली का स्वाद ले रहा है और छिलके वहीं पर फेंक रहा है।

मेट्रो में की ऐसी हरकत

ट्रेन में सफर के दौरान मूंगफली का स्वाद तो सब लेते हैं। मेट्रो की बात करें तो उसमें खाने पीने पर सख्त मनाही होती है। हालांकि लोग खाने पीने से बाज नहीं आते है। लेकिन वीडियो में दिख रहे इस शख्स ने हद ही पार दी। शख्स बड़े आराम से मूंगफली खा रहा है और उसके छिलके मेट्रो की फर्श पर फेंक रहा है। उसकी इस हरकत को पास खड़े एक यात्री ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। तब से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Monalisa New Video: गालों पर गुलाल लगाएं मोनालिसा ने ‘जोगी जी..’ गाने पर किया डांस, देखें वीडियो

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @moronhumor (x)

वायरल वीडियो को @moronhumor नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही कुछ यूजर्स ने शख्स की इस हरकत पर नाराजगी भी जताई है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “इन लोगों के ऊपर तो भाई तगड़ा जुर्माना लगाना चाहिए भाई”। एक अन्य ने लिखा, “इसके लिए मेट्रो एक साल तक के लिए बैन करो”।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×