दिल्ली मेट्रो बना कुश्ती का अखाड़ा, सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच छिड़ी जंग, जमकर हुई हाथापाई
Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमें एक-दो वीडियो दिल्ली मेट्रो की होती ही है। कभी कपल की कोई अश्लील हरकत सामने आ जाती है तो कभी कोई आधे-अधूरें या अतरंगी कपड़ों में दिखाई दे जाता है। बहुत सी बार तो लड़ाई की वीडियो भी देखने को मिल जाती है। लड़ाई भी कोई आम नहीं इतनी की गाली-गलौच, (Delhi Metro Viral Video) लात-घूंसे सब चल जाते हैं।
लेकिन हाल ही में जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें जो लड़ाई देखने को मिली वो नेक्स्ट लेवल की थी। इसमें दो महिलाएं इस तरह से लड़ रही हैं मानों वो किसी WWE के रिंग में हो और उनका मुकाबला चल रहा हो।
मेट्रो में दिखी नेक्स्ट लेवल कैटफाइट (Delhi Metro Viral Video)
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो के एक कोच में दो महिलाएं आपस में खतरनाक तरीके से लड़ाई कर रही हैं। लगभग 23 सेकेंड की इस पूरी वीडियो में दोनों महिलाएं एक दूसरे के बाल खिंचकर मारपीट करते हुए नजर आ रही हैं। दोनों में लड़ाई इतनी बढ़ गई कि (Delhi Metro Viral Video) उनमें से एक महिला ने दूसरी को सीट पर पटक दिया। इतने में भी जब उसका मन नहीं भरा तो वो उसके ऊपर बैठकर उसे पीटने लगी।
जब मामला हद से ज्यादा आगे बढ़ गया तो एक दूसरी महिला ने लड़ाई रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों महिलाओं पर इस तरह का खून सवार था कि वे एक दूसरे को छोड़ ही नहीं रही थी। वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार ये लड़ाई सीट के लिए हुई थी।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट (Delhi Metro Viral Video)
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा गया, “दिल्ली मेट्रो में सीट पर विवाद को लेकर दो महिलाओं के बीच कलेश।” खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
वहीं कमेंट सेक्शन में (Delhi Metro Viral Video) लोगों ने वीडियो पर जमकर अपने रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, “ये क्यों लड़ रही हैं सीट तो सब खाली हैं।” दूसरे ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है! दरवाजे बाईं ओर खुलेंगे।” तीसरे ने लिखा, “पुरी मेट्रो खाली पड़ी है और ये लोग सीटों के लिए लड़ रहे हैं। गजब प्रजा है हमारी।” एक अन्य ने लिखा, “इनके घर का माहौल क्या रहता होगा भगवान ही जाने।” इसी तरह कई सारे यूजर्स इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
Disclaimer: यह खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया पर आधारित है। पंजाब केसरी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।