For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पत्नी को मारने साधु बनकर पहुंचा पति! 10 साल बाद घर लौटकर बीवी से की थी ये मांग

09:39 AM Aug 07, 2025 IST | Neha Singh
पत्नी को मारने साधु बनकर पहुंचा पति  10 साल बाद घर लौटकर बीवी से की थी ये मांग
Delhi Murder

Delhi Murder: दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार (6 अगस्त) तड़के दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक महिला की उसके पति ने हथौड़े से हत्या कर दी। हैरानी वाली बात है कि उसका पति 10 साल से अलग रह रहा था यह घटना बुधवार (6 अगस्त) सुबह करीब 4 बजे हुई, जब एक कमरे में किरण की लाश खून से लथपथ पड़ा पाया।

Delhi Murder
Delhi Murder

Delhi Murder: साधू बनकर आया पति

इतना ही नहीं 60 वर्षीय आरोपी प्रमोद झा उर्फ पप्पू (60) बिहार से साधु का वेश धारण करके आया था और उसने अपनी 50 वर्षीय पत्नी किरण झा पर सोते समय हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, यह पूरी घटना पूर्व नियोजित थी और आरोपी ने करीब 10 साल के अलगाव के बाद इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

Delhi Murder: क्या है पूरा मामला

आरोपी प्रमोद 1 अगस्त को बिहार के मुंगेर जिले से दिल्ली आया था। उसने साधु का वेश धारण किया ताकि वह परिवार को धोखा देकर घर में घुस सके। पति की घरेलू हिंसा से परेशान किरण पिछले दस सालों से अपने बेटे दुर्गेश, बहू और पोती के साथ अलग रह रही थीं। प्रारंभिक पुलिस जाँच में पता चला है कि आरोपी अपनी पत्नी पर बिहार लौटकर पैसे कमाने का दबाव बना रहा था, लेकिन किरण ने मना कर दिया।

Delhi Murder
Delhi Murder

Delhi Murder: हथौड़े से मारकर की हत्या

उसकी बेटी रोमा ने पुलिस को बताया कि पिता अक्सर मां के साथ मारपीट करते थे, इसलिए उन्होंने दिल्ली में नया जीवन शुरू किया। दो महीने पहले, जब परिवार एक अंतिम संस्कार के लिए बिहार गया था, तो प्रमोद ने हिंसा छोड़ने का नाटक किया। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात उसने किरण को आखिरी बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह फिर नहीं मानी, तो उसने हथौड़े से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस टीमें उसकी तलाश में रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: दुकान की आड़ में बेच रहा था ड्रग्स, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×