Delhi-NCR Rain: बदला मिजाज, कई इलाकों में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम
Delhi-NCR Rain: दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में मौसम ने शनिवार की शाम अचानक करवट ली। दिन भर की उमस और गर्मी के बाद शाम को तेज बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, जो बिल्कुल सटीक साबित हुआ।
Delhi-NCR Rain: बारिश से गर्मी और उमस से निजात
लगातार कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्म और चिपचिपे मौसम से परेशान थे। तापमान में लगातार वृद्धि हो रही थी और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था। लेकिन शनिवार को हुई अच्छी बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे वातावरण काफी हद तक ठंडा और सुहावना हो गया।

Delhi-NCR Rain: जेवर क्षेत्र में भी बदला मौसम, किसानों को बड़ी राहत
एनसीआर के अंतर्गत आने वाले जेवर क्षेत्र में भी पिछले करीब दस दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। इससे वहां के लोग उमस और गर्मी से बेहाल थे। साथ ही, किसानों की चिंता भी बढ़ती जा रही थी क्योंकि धान, गन्ना, बाजरा और ज्वार जैसी खरीफ की फसलों को पानी की सख्त जरूरत थी।
कई किसानों ने तो खेतों की सिंचाई के लिए वैकल्पिक इंतजाम शुरू कर दिए थे। शनिवार दोपहर बादल छाने लगे और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। धीरे-धीरे यह बारिश तेज होती गई और शाम तक पूरे इलाके में झमाझम बारिश ने माहौल को पूरी तरह बदल दिया।

फसलों को मिला जीवनदान
तेज बारिश से खेतों को भरपूर पानी मिला, जिससे किसानों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौट आई। धान, बाजरा, गन्ना और अन्य फसलों को समय पर पानी मिलना बहुत जरूरी था, जो इस बारिश से पूरा हो गया। खेतों में पानी पहुंचने से सिंचाई की समस्या का समाधान हो गया और फसलों की बढ़वार को भी गति मिलेगी।
Delhi-NCR Rain: लोगों ने किया बारिश का स्वागत
बारिश के बाद मौसम ठंडा होने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने राहत की सांस ली। बच्चे और बड़े सभी बारिश का आनंद लेते दिखे। कई जगह लोग पार्कों और खुले इलाकों में मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए।