Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जानलेवा बनी दिल्ली-एनसीआर की बारिश, गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरने से SI की मौत

दिल्ली-एनसीआर की बारिश में ACP ऑफिस की छत गिरी, SI की मौत

04:52 AM May 25, 2025 IST | Amit Kumar

दिल्ली-एनसीआर की बारिश में ACP ऑफिस की छत गिरी, SI की मौत

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और आंधी ने राहत के साथ तबाही भी मचाई। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एसीपी ऑफिस की छत गिरने से सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात आई तेज आंधी और बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं कई जगहों पर भारी नुकसान भी पहुंचाया. रातभर तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. इसके अलावा, सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी देखी गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान गाजियाबाद के लोनी इलाके से एक दुखद खबर भी सामने आई है. रविवार सुबह तेज बारिश के चलते अंकुर विहार एसीपी ऑफिस की छत गिर गई. इस हादसे में ऑफिस में सो रहे 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस विभाग में शोक और हड़कंप

सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा एसीपी अंकुर विहार में चपरासी के पद पर तैनात थे. इस घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और मृतक के परिजनों को दे दी गई है. घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

जर्जर इमारतों में क्यों चल रहा है सरकारी काम?

इस हादसे ने एक सवाल को खड़े करने का काम किया है. आखिर क्यों एक जर्जर इमारत में अब तक सरकारी कार्य किया जा रहा था? यह लापरवाही किसी की जान भी ले सकती है, जैसा कि इस घटना में हुआ.

IMD ने दी जानकारी

भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र ने शनिवार रात 11:30 बजे से रविवार सुबह 5:30 बजे तक कुल 81.2 मिमी बारिश दर्ज की. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 82 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

फरीदाबाद में जलभराव की स्थिति

फरीदाबाद में शनिवार रात 2 बजे आई तेज आंधी और बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया. स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले इस क्षेत्र की सड़कों पर जलभराव की स्थिति गंभीर रही. बल्लभगढ़ में भी आंधी के चलते कई जगहों पर होर्डिंग्स और बोर्ड गिर गए. संजय कॉलोनी, सेक्टर-23 में एक मकान की छत गिर गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिजली गिरने से भैंसों की मौत

तिगांव क्षेत्र में खुले में बंधी तीन भैंसों की मौत बिजली गिरने से हो गई. वहीं सैनिक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में भी बारिश का पानी भर गया. वहीं जवाहर कॉलोनी की 60 फीट रोड और ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में भी भारी जलभराव हो गया. इस कारण कुछ समय के लिए अंडरपास को बंद करना पड़ा, हालांकि बाद में इसे फिर से खोल दिया गया.

Advertisement
Advertisement
Next Article