टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दिल्ली NCR में AQI 600 पार! GRAP 4 में एंट्री, क्या बंद होंगे स्कूल? जानें किस ग्रैप में कितनी होती हैं पाबंदियां?

06:08 PM Nov 18, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Delhi NCR School Close

Delhi NCR School Close: दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से स्थिति बेहद खराब है। देश की राजधानी समेत पूरे एनसीआर की हवा बेहद खतरनाक हो चुकी है। आज मंगलवार, 18 नवंबर को कई जगहों पर हवा की क्वालिटी बेहद खराब दर्ज हुई। कई जगहों पर तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल 600 से अधिक दर्ज किया गया। बच्चे, बूढ़े सभी की सांस संबंधित दिक्कत,गले में खराश,आंखों में जलन जैसी कई तरह की परेशानियां हो रही है। खबर है कि जानलेवा प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पूरे दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 लागू किया जा सकता है। ऐसे में सवाल यह कि क्या दिल्ली एनसीआर में स्कूल बंद होंगे? इसकी जानकारी आज आधिकारिक तौर पर दी जा सकती है।

Delhi NCR School Close News: सभी स्कूल बंद करें, ये जरुरी नहीं!

Advertisement
Delhi NCR School Close (credit-sm)

फिलहाल दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-3 के तहत सभी सरकारी स्कूल बंद करें, ये जरूरी नहीं। प्राइमरी क्लासेस के लिए यह फैसला लिया जा सकता है। जबकि मिडल और हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था ग्रैप-4 में संभव है। कुछ स्कूल अपने लेवल पर भी हाईब्रिड मॉडल चला रहे हैं। स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल के नोटिस पर कड़ी नज़र रखें।

School Ki Chutti News: पिछले साल प्रदूषण बढ़ने पर बंद थे इतने दिन स्कूल?

पिछले साल, जब स्थिति गंभीर हो गई थी, तो सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण की वजह से दिल्ली एनसीआर में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। 18 नवंबर 2024 को शिक्षण संस्थानों के लिए यह सख्त निर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आस-पास के सभी क्षेत्रों में स्कूल पूरी तरह ऑनलाइन कर दिए गए थे।

Air Pollution GRAP 4: ग्रैप 4 लागू होने पर क्या-क्या होंगे बंद?

Air Pollution GRAP 4 (credit-sm)
क्रमांकग्रैप 4 लागू होने पर क्या बंद/प्रतिबंधित होगाविवरण
1BS-4 या उससे कम मानक वाले भारी मालवाहक और डीज़ल वाहनजरूरी सामानों को छोड़कर ऐसे वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह बंद होगा।
2अन्य ट्रकों की एंट्री पर रोकजरूरी सेवाओं/सामान को छोड़कर ट्रकों का प्रवेश बंद; LNG, CNG, BS-6 डीज़ल और इलेक्ट्रिक ट्रक की अनुमति।
3निर्माण कार्यसभी निर्माण-संबंधी गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी।
4स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानराज्य सरकारें चाहें तो स्कूल, कॉलेज बंद कर सकती हैं; गैर-आपातकालीन वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लग सकती है; ऑड-ईवन नियम लागू हो सकता है।
5वर्क फ्रॉम होम (केंद्र सरकार)केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने पर निर्णय ले सकती है।
6वर्क फ्रॉम होम (NCR राज्य/दिल्ली सरकार)सरकारी, नगर निगम और निजी दफ्तरों के कर्मचारियों के लिए WFH लागू करने का निर्णय स्थानीय सरकारें ले सकती हैं।

Delhi NCR School Close: देखें किस ग्रैप में कितनी होती हैं पाबंदियां:-

Delhi NCR School Close (credit-sm)
GRAP लेवलAQI रेंजक्या-क्या पाबंदियाँ लगती हैं
LEVEL-1 (Poor)201–300• डीज़ल जनरेटर पर आंशिक रोक • खुले में कचरा/पत्ते जलाने पर रोक • सड़क धूल कम करने के लिए सफाई व पानी का छिड़काव • वाहनों पर अतिरिक्त प्रदूषण चेक
LEVEL-2 (Very Poor)301–400• अधिकतर DG सेट बंद (ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर) • भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण • धूल फैलाने वाली इंडस्ट्री पर निगरानी बढ़ती • सड़क पर मैकेनिकल क्लीनिंग अनिवार्य
LEVEL-3 (Severe)401–450• सभी बड़े construction & demolition कार्य बंद • BS-III पेट्रोल & BS-IV डीजल कारें प्रतिबंधित • स्टोन क्रशर, मिट्टी खुदाई, RMC प्लांट बंद • ऑफिस को Work-From-Home की सलाह • छोटे बच्चों के स्कूल ऑनलाइन/हाइब्रिड
LEVEL-4 (Severe )450 • GRAP-3 की सारी पाबंदियाँ जारी • दिल्ली-NCR में ट्रक एंट्री बंद (ज़रूरी सामान को छोड़कर) • सभी निर्माण गतिविधियाँ पूरी तरह बंद • स्कूल (1-12) 100% ऑनलाइन या 50% उपस्थिति • ऑफिस में 50% स्टाफ WFH

यह भी पढ़ें: Bomb Threat: दिल्ली फिर दहशत में! 4 कोर्ट और 2 CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Advertisement
Next Article