Delhi Bomb Threat: दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर DTC बस में बम ! खबर से मचा हड़कंप, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली परिवहन निगम की बस में अचानक बम रखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया। नांगलोई के सेंट्रल पार्क नजफगढ़ रोड पर DTC कलस्टर बस में बम होने की सूचना मिली है। इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की इनकी जानकारी मिलते ही प्रशासन पूरी तरह एक्टिव दिखा।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी फायर विभाग को दी गई। फायर विभाग का कहना है कि पुलिस मौके पर है बॉम्ब स्क्वायड को बुलाया गया है।
#WATCH | Delhi: DCP Outer Jimmi Chiram says, "We got the call at 9.53 pm that there is a suspicious item in the bus. It has been checked, no such thing has been recovered..." https://t.co/Q5RRhamnin pic.twitter.com/FZYnhycI8v
— ANI (@ANI) July 27, 2024
डीटीडीसी बम होने की सूचना में पुलिस के बताया गया कि नागलोई-नजफगढ़ रोड पर चलने वाली बस में बम रखा गया है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर एक बयान जारी किया गया। जिसमें कहा गया, "एक कॉल मिली कि नागलोई-नजफगढ़ रोड पर एक बस में बम मिला है। दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर हैं और जांच चल रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH | Delhi: Police team reaches the spot where a bomb threat call was received from the Narela area near Chanchal Park, Bakarwala Near CNG Pump Nangloi to Najafgarh road. 2 fire tenders have also been rushed to the site. pic.twitter.com/xgumpHu1BL
— ANI (@ANI) July 27, 2024
वहीं ताजा अपडेट में दिल्ली पुलिस ने कहा, "नरेला इलाके में चंचल पार्क, बकरवाला सीएनजी पंप के पास, नांगलोई से नजफगढ़ रोड पर बम की धमकी वाली कॉल आई है। 2 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी में कहा गया है कि रूट नंबर 961 (नागलोई से नजफगढ़ रोड) की एक क्लस्टर बस में बम होने का संदेह था और दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर मौजूद है।
#WATCH | Delhi: A bomb threat call has been received from the Narela area near Chanchal Park, Bakarwala Near CNG Pump Nangloi to Najafgarh road. 2 fire tenders rushed to the site. Information stated that a bomb was suspected in a cluster bus of route no 961 (Nagloi to Najafgad… https://t.co/tFE41sLyiJ pic.twitter.com/CVtGh66KJt
— ANI (@ANI) July 27, 2024