Delhi: बाइक सवार से 499 जिंदा कारतूफ बरामद, शख्स मौके से फरार
New Delhi: दिल्ली के पंजाबी बाग सर्केल में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल नरेश ने जांच के लिए एक बाइक चालक को रोका। बाइक रोकते ही चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिसकर्मी वापस आया तो उसने देखा कि बाइक पर डिब्बे रखे हुए थे। उन्होंने डिब्बे खोलकर देखते तो उनके होश उड़ गए। डिब्बों में 499 कारतूस रखे हुए थे। फिलहाल मोती नगर थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बाइक और सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान करने के अलावा उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।
वाहनों की जांच के दौरान मिले कारतूस
एडिशनल सीपी ट्रैफिक जोन-2 के मुताबिक, वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी इलाके में वाहनों की जांच कर रहे थे। शक होने पर उन्होंने एक बाइक सवार युवक को रोका। पुलिस को देखते ही युवक घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया तो आरोपी वह जाम में फंस गया। खुद को फंसता देखा आरोपी बाइक छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस कर्मियों ने जब बाइक में बंधे बैग की तलाशी ली तो उससे दस डिब्बे बरामद हुए।
आरोपी मौके से फरार
पुलिस कर्मियों ने डिब्बों की फोटो ली व वीडियो भी बनाया। इस दौरान जब डिब्बों को खोलकर देखा तो उससे 499 कारतूस बरामद हुए। इसके बाद कारतूस व बाइक को जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बाइक चोरी की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक पर सवार होकर आने व बाइक को सड़क पर छोड़कर भागने के रूट का पता लगाकर आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।