For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Coaching Hadsa : मुखर्जी नगर में छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

02:08 AM Jul 30, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat
delhi coaching hadsa   मुखर्जी नगर में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन  भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Delhi Coaching Hadsa: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से आईएएस की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे ने कोचिंग में छात्रों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठाया है। और अब इस हादसे के बाद छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए है।

न्याय के लिए छात्रों का प्रदर्शन

हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा उबाल पर है। वे रात भर इलाके में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने मृत साथियों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि कोचिंग सेंटर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कैसे चर रहे हैं, और सरकार इन मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। इस घटना के बाद राजेंद्र नगर के साथ-साथ मुखर्जी नगर में भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

8-10 लोगों की मौत की आशंका

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने और तीन छात्रों की मौत के बाद, शनिवार रात एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने दावा किया कि आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने उसे बताया है कि 8-10 लोग मारे गए हैं।

एएनआई से बातचीत के दौरान छात्र ने कहा, एमसीडी का कहना है कि यह एक आपदा है, लेकिन मैं इसे पूरी तरह से लापरवाही मानता हूं। आधे घंटे की बारिश में पानी घुटनों तक भर जाता है। आपदा कभी-कभी होती है। मेरे मकान मालिक ने बताया कि वह पिछले 10-12 दिनों से पार्षद से कह रहा था कि नाले की सफाई की जानी चाहिए। हमारी पहली मांग यह है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और तत्काल मांग है कि घायलों और मृतकों की वास्तविक संख्या बताई जाए। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने मुझे बताया कि 8-10 लोग मारे गए हैं।

आग लगने से 50 लोग हुए थे घायल

ओल्ड राजेंद्र नगर का यह मामला पहला नही है जो छात्रों के साथ इस तरह का खिलवाड़ हुआ है इससे पहले दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से 50 से ज्यादा छात्र घायल हो गए थे, और कुछ छात्रों को खिड़की तोड़कर तीसरी मंजिल से कूदना पडा था। इस बार मुखर्जी नगर की जगह ओल्ड राजेंद्र नगर है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×