For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi liquor scam: दिल्ली की एक अदालत ने CM Kejriwal की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

04:16 PM Jun 20, 2024 IST
delhi liquor scam  दिल्ली की एक अदालत ने cm kejriwal की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

Delhi liquor scam: दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM Kejriwal ) की जमानत याचिका और चिकित्सा जांच के दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मौजूद रहने की अनुमति के अनुरोध वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया।

Highlights
. Delhi liquor scam में नया मोड़
. CM Kejriwal की जमानत याचिका पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा
. इस मामले में अदालत तिहाड़ जेल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है

CM Kejriwal की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CM Kejriwal ) की जमानत याचिका और चिकित्सा जांच के दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मौजूद रहने की अनुमति के अनुरोध वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया।हालांकि इससे पहले अदालत ने बुधवार को शराब घोटाले(Delhi liquor scam) में जेल में बंद सीएम केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद कहा था कि वह फैसला सुरक्षित नहीं रखेगी। अदालत ने मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत की अवधि भी बढ़ा दी थी।

Delhi Liquor Scam Case High Court Decision On Plea Against Arvind Kejriwal Arrest Bail News Updates In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Delhi Liquor Scam Case:सीएम केजरीवाल को हाईकोर्ट

Delhi liquor scam में नया मोड़

वेकेशन जज न्याय बिंदु ने कहा था कि वह फैसला सुरक्षित नहीं रखेंगी। उन्होंने सुनवाई गुरुवार के लिए स्थगित करते हुए कहा था,मैं फैसला सुरक्षित नहीं रखूंगी। सबको पता है कि यह हाई प्रोफाइल मामला है। मैं दलीलें सुनने के बाद फैसला सुना दूंगी।बुधवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल(CM Kejriwal )के वकील की दलीलें पूरी हो गई थीं, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील की दलीलें पूरी नहीं हो सकी थीं।अदालत में मुख्यमंत्री की चिकित्सा जांच के समय उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को उपस्थित रहने देने के अनुरोध वाली याचिका पर भी सुनवाई हुई। वहीं इस मामले में अदालत तिहाड़ जेल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Liquor policy scam: Arvind Kejriwal's judicial custody extended till May 20 - BusinessToday

जज ने स्पष्ट किया था कि सीएम केजरीवाल के जेल में उपचार के अनुरोध से केंद्रीय एजेंसी का कोई लेना-देना नहीं है।जमानत पर सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी ने दलील दी कि उनके मुवक्किल के खिलाफ मामला उन लोगों के बयानों के आधार पर बनाया गया है जिन्हें कथित तौर पर ईडी का साथ देने के लिए जमानत का वादा किया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×