Delhi: दिल्ली का मायापुरी फ्लाईओवर मरम्मत कार्य की वजह से अगले एक महीने के लिए बंद रहेगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा इस फ्लाईओवर की नारायणा से राजा गार्डन कैरिजवे तक मरम्मत की जाएगी। इस कारण आज यानी 6 सितंबर से तीस दिन तक यहां पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद फ्लाईओवर को दोबारा खोल दिया जाएगा।यातायात निर्देशिकालोक निर्माण विभाग द्वारा मायापुरी फ्लाईओवर (नारायणा से राजा गार्डन कैरिजवे तक) के मरम्मत कार्य के कारण दिनांक 06.09.2024 से 30 दिनों के लिए यातायात प्रतिबंध/डायवर्जन प्रभावी रहेगा। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/ISBKGRe0CW— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 4, 2024ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरीदिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों अपील की है कि अगर उन्हें नारायणा से राजा गार्डन की तरफ जाना है तो वह मायापुरी फ्लाईओवर के बगल से सर्विस रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर मायापुरी लाला बत्ती चौक से आगे की यात्रा को पूरी कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल के साथ-साथ अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही पीक आवर्स में इसका इस्तेमाल करें। साथ ही सर्विस रोड के किनारे गाड़ी पार्किंग न करें।इस रास्ते से होकर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से फ्लाईओवर बंद होने के चलते अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की भी अपील की गई है। इमरजेंसी की स्थिति में समय देखकर ही घर से निकलें, ताकि जाम में न फंसे और देरी भी न हो। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।