Delhi: दिल्ली के संगम विहार इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ बदमाशों ने एक 17 साल के बच्चे पर चाकू से कई ताबड़तोड़ हमले किए। घटना में 17 साल के इरफान की मौत हो जाती है। वहीं, बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।Highlights: संगम विहार में एक नाबालिग बच्चे को चाकू से गोदकर हत्याघटना को अंजाम देकर मौके से फरार आरोपीमामले की जांच में जुटी पुलिसमामले की जांच में जुटी पुलिसघटना की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि, शाम 6:30 बजे 17 वर्षीय इरफान की मौत की सूचना मिली थी। इरफान अभी संप्रेक्षण गृह से बाहर आया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई हैं। उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे। पूछताछ में लोग बता रहे हैं कि कई लड़के थे, जिन्होंने हमला किया। इस मामले में इरफान के चचेरे भाई समीर ने बताया कि एक-दो दिन पहले इसका किसी से झगड़ा हुआ था।#WATCH दिल्ली: संगम विहार इलाके में 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है।एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया, "शाम 6:30 बजे 17 वर्षीय इरफान की मौत की सूचना मिली थी। इरफान अभी संप्रेक्षण गृह से बाहर आया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई हैं। " pic.twitter.com/HNyIvc5fge— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 20247-8 बदमाशों ने घटना को किया अंजामबदमाशों ने उसके दम तोड़ने तक चाकू से वार करते रहे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उनकी पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस के पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि करीब 7-8 बदमाश थे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। वहीं, अभी तक हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। देर रात तक एक भी आरोपित का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मृतक के स्वजन से भी पूछताछ कर रही है, ताकि बदमाशों का पता चल सके। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं