Delhi: नारायणा में कार शोरूम पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
Delhi: दिल्ली में नारायणा क्षेत्र में बदमाशों ने शुक्रवार (27 सितंबर) को देर शाम एक शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। जिस सड़क के किनारे शोरूम है, वह यातायात की दृष्टि से काफी व्यस्त है। बदमाश जब गोलियां बरसा रहे थे, तब शोरूम के भीतर व बाहर कई लोग मौजूद थे, गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी। गोलियां बरसाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
Highlights
- दिल्ली में एक बार फिर बेखौफ बदमाश
- नारायणा के कार शोरूम पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग
- घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
CCTV फुटेज की जांच कर रही पुलिस
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शोरूम के मालिक के बताया कि उन्हें कुछ कॉल और मैसेज भी आज आए थे, जिनकी जांच की जा रही है। CCTV कैमरों से शूटर्स की पहचान की जा रही है। इससे पहले भी इसी कार शोरूम के मालिक को धमकी मिली थी, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने FIR भी दर्ज की थी। ये वही शूटर्स हैं या कोई और इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने मामले की दी जानकारी
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया "हमें सूचना मिली थी कि एक कार शोरूम में कुछ लोगों ने फायरिंग की है। पुलिस मौके पर पहुंची। 10 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई गईं है। कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि 3 लोगों के बारे में पता चला है जिन्होंने फायरिंग की है। उनको ट्रेस करने के लिए टीमों का गठन किया गया है।
#WATCH दिल्ली: DCP वेस्ट विचित्र वीर ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि एक कार शोरूम में कुछ लोगों ने फायरिंग की है। पुलिस मौके पर पहुंची...10 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई गईं। कोई हताहत नहीं हुआ है...3 लोग के बारे में पता चला है जिन्होंने फायरिंग की है। उनको ट्रेस करने के लिए टीमों… pic.twitter.com/YHCaSEMLg5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2024
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।