Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश का कहर जारी। दिल्ली में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए एक अगस्त को सभी स्कूल रहेंगे बंद। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका ऐलान किया है। दिल्ली में बुधवार शाम से ही भारी बारिश हो रही है और गुरुवार को भी मौसम खराब रहने की आशंका है। शिक्षा मंत्री की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखा जाए।आतिशी ने किया ट्वीटदिल्ली में हो रही लगातार बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। बुधवार देर रात दिल्ली की शिक्षामंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज शाम को बहुत भारी बारिश होने और कल भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर, सभी स्कूल - सरकारी और निजी - 1 अगस्त को बंद रहेंगे। गुरुवार को भी मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की आशंका है।In light of very heavy rainfall today evening and forecast of heavy rainfall tomorrow, all schools - government and private - will remain closed tomorrow, 1st August— Atishi (@AtishiAAP) July 31, 2024दिल्ली के कुछ इलाकों में घंटों हुई बारिश में ही 100 मिलीमीटर बारिश हुई। इसकी वजह से कई जगह जलभराव और ट्रफिक जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। कुछ किलोमीटर की दूरी भी तय करने में घंटों का समय लग रहा है। भारी बारिश की समस्या को देखते हुए दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने आज सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।