India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

G-20 Summit in Delhi: हरी-भरी हो रही है राजधानी दिल्ली, गलियों-सड़कों के किनारे रखे जा रहे फूल वाले पौधे

04:41 PM Aug 27, 2023 IST
Advertisement
दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी सड़कों और रास्तों को हरा-भरा करने के प्रयास छह महीने बाद शुरू हुए, जिसमें दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सरदार पटेल मार्ग को हरा-भरा करने की पहल की। पटेल मार्ग, शिखर सम्मेलन से जुड़ी 61 सड़कों और स्थानों पर फूलों और पत्ते वाले पौधों के 6.75 लाख गमले सजाए जाएंगे। बता दें कि इस सम्मेलन में कई विदेश देश के बड़े- बड़े नेता शामिल होने वाले है।
 पौधे गमले खरीदने का काम सौंपा गया था
एलजी की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक के बाद, उन एजेंसियों की पहचान करने के निर्देश जारी किए गए जो यह अभियान चलाएंगे और उन्हें विशिष्ट संख्या में पौधे गमले खरीदने का काम सौंपा गया था,  इसके परिणामस्वरूप इन गमलों में लगे पौधों की खरीद और प्लेसमेंट करने वाले 5 विभागों या एजेंसियों के बीच सहज समन्वय हुआ, एलजी व्यक्तिगत रूप से काम की प्रगति की निगरानी कर रहे थे और पिछले कुछ महीनों में विभिन्न गलियारों का निरीक्षण कर रहे थे।
जानिए यहां पौधे किन जगहों पर लगाए जाएंगे
जबकि वन विभाग और दिल्ली पार्क एंड गार्डन सोसाइटी ने 3.75 लाख पौधे (1.25 पत्ते और 2.5 लाख फूल), पीडब्ल्यूडी ने 50,000 (35,000 पत्ते और 15,000 फूल), डीडीए ने 1 लाख (85,000 पत्ते और 15,000 फूल) लगाए हैं। एनडीएमसी ने 1 लाख गमले और एमसीडी ने 50,000 गमले लगाए हैं।  61 सड़कों पर 4.05 लाख गमले पहले ही लगाए जा चुके हैं, शेष गमलों में फूल वाले पौधे सितंबर के पहले सप्ताह में लगाए जाएंगे ताकि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पौधे पूरी तरह खिल सकें।  जिन प्रमुख स्थानों को गमले में लगे पौधों से सुशोभित किया गया है उनमें सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, धौला कुआं-आईजीआई एयरपोर्ट रोड, पालम तकनीकी क्षेत्र, इंडिया गेट सी-हेक्सागोन, मंडी हाउस, अकबर रोड गोल चक्कर, दिल्ली गेट शामिल हैं। राजघाट, आईटीपीओ, आदि ने में पौधे लगाए जाएंगे।
Advertisement
Next Article