India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

G20 Summit in India: दिल्ली में प्रगति मैदान के पास पटरी से उतरी ट्रेन, कई यात्री थे सवार मचा हड़कंप

12:03 PM Sep 03, 2023 IST
Advertisement
Haryana: पलवल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जा रही लोकल ट्रेन प्रगति मैदान के पास पटरी से उतर गई। बता दें इस घटना की वजह से जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में जुटे लोगों के बीच हड़कंप मच गया।हालांकि, इस हादसे में किसको जान का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन में सवार सभी सवारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।बता दें कि प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नौ और 10 सितंबर को होना है। यहीं पर विदेशों से आये मेहमान कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
ट्रेन अचानक निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज के बीच पटरी से उतर गई
आपको बता दें यह घटना रविवार सुबह 9 बजकर 47 मिनट की है। पलवल नई दिल्ली लोकल ट्रेन अचानक निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज के बीच पटरी से उतर गई। सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ एक कोच पटरी से उतरी।यह हादसा डाउन मेन लाइन पर हुआ है। इस रूट पर सेकेंड मेन लाईन और ईएमयू लाइन से ट्रेनें चलती रहेंगी। इस घटना को लेकर शुरुआती सूचना यह है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।   
जी20 सम्मेलन की वजह से यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी गंभीर 
दरअसल, डीसीपी रेलवे के मुताबिक दिल्ली के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।सभी यात्री सुरक्षित हैं. मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को जी20 सम्मेलन की वजह से यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी गंभीर माना जा रहा है। 
Advertisement
Next Article