For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Heavy Rain: दिल्ली में भारी बारिश को लेकर LG ने की आपात बैठक, अधिकारियों की सभी छुट्टियां रद्द

06:26 PM Jun 28, 2024 IST
delhi heavy rain  दिल्ली में भारी बारिश को लेकर lg ने की आपात बैठक  अधिकारियों की सभी छुट्टियां रद्द
Delhi Heavy Rain: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पंप लगाने का निर्देश दिया।

Highlights:

  • दिल्ली के उपराज्यपाल ने 24 घंटे के भीतर हुए भारी पर की आपात बैठक
  • आपात बैठक में अगले दो महीनों तक सभी छुट्टियाँ रद्द करने और छुट्टी पर गए अधिकारियों को वापस आने के दिए निर्देश
  • आपात बैठक में शामिल रहे महत्वपूर्ण बोर्ड और निकायों के महत्वपूर्ण अधिकारी रहे शामिल
उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार, आपात बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि छुट्टी पर गए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी पर वापस आने के लिए कहा जाना चाहिए और अगले दो महीनों तक कोई छुट्टी मंजूर नहीं की जानी चाहिए।

नालों से गाद निकालने का काम अभी नहीं हुआ पूरा- उपराज्यपाल वी.के सक्सेना

उपराज्यपाल ऑफिस ने कहा कि सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में तैयारियों और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की कमी का भी संज्ञान लिया। बैठक में दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने कहा कि नालों से गाद निकालने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। उपराज्यपाल ने अधिकारियों से अगले सप्ताह में आपातकालीन आधार पर गाद निकलवाने का काम शुरू करने को कहा।

Delhi Heavy Rain से निपटने के लिए स्थापित हो इमरजेन्सी कंट्रोल रूम - उपराज्यपाल वी.के सक्सेना

उपराज्यपाल ने अधिकारियों से जलभराव की शिकायतों के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा। नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ अधिकारी चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे। उन्होंने विभिन्न एजेंसियों को सड़कों पर जमा पानी निकालने के लिए पंप की सहायता लेने और कर्मियों को तैनात करने का भी निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्षों के साथ संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है ताकि वर्षा के स्तर और हथिनीकुंड बैराज से निकलने वाले पानी का आकलन किया जा सके।

उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने राजस्व विभाग को भारी वर्षा ( Delhi Heavy Rain )की स्थिति में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के तहत डिजास्टर रीस्पान्स यूनिट को सक्रिय करने और मानसून के दौरान किसी भी आपातकालीन उपाय के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सहायता लेने का निर्देश दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×