India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

अब रेलवे ट्रैक होंगें साफ, MCD ने मिलाया Railway से हाथ

10:26 AM Nov 30, 2023 IST
Advertisement

रेलवे पटरियों के आसपास सफाई सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली नगर निगम (MCD) उत्तर रेलवे के सहयोग से एक विशेष सफाई अभियान चला रहा है। इसके तहत रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पड़े म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट को वैज्ञानिक तरीके से साफ कर उसको Disposed किया जा रहा है। जून 2023 में MCD और रेलवे के संयुक्त निरीक्षण में दिल्ली में 105 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर MSW की मात्रा 31989 Metric Tonnes आंकी गई थी। 15 नवंबर 2023 तक 9106 मीट्रिक टन कचरा साफ किया गया।

MSW को हटाने का रोडमैप तैयार

MCD ने एक प्रेस में कहा, रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े MSW को हटाने का विस्तृत रोडमैप रेलवे के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस रोडमैप के अनुसार, बचा हुआ 22883 मीट्रिक टन MSW 31 मार्च 2024 तक हटा दिया जाएगा। एमसीडी के सेंट्रल जोन द्वारा हज़रत निज़ामुद्दीन से लोधी कॉलोनी स्टेशन तक, लोधी कॉलोनी स्टेशन से ओखला स्टेशन तक, ओखला स्टेशन से बदरपुर बॉर्डर स्टेशन तक और निज़ामुद्दीन स्टेशन से जनता कैंप स्टेशन तक रेलवे ट्रैक के दोनों ओर से कूड़ा उठाने का काम तेजी से किया जा रहा है। यह काम 31 जनवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा।

कई इलाकों का काम हुआ पूरा- MCD

वहीं, नजफगढ़ जोन द्वारा बिजवासन से सागरपुर फ्लाईओवर तक रेलवे लाइन के पास पड़े कूड़े को इकट्ठा किया जा रहा है और यह काम एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा। शाहदरा में शाहदरा रेलवे स्टेशन से सबोली हॉल्ट तक कूड़ा उठाने का काम किया जा रहा है। नॉर्थ जोन का काम अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। MCD ने आगे कहा, रोहिणी जोन में पीरागढ़ी से नांगलोई तक और सिविल लाइन जोन में आजादपुर से नरेला रेलवे लाइन तक कूड़ा उठाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। MCD ने आगे कहा कि केशव पुरम जोन में रेलवे लाइन से MSW उठाने का काम 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article