Sanjay Singh को बनाया गया आम आदमी पार्टी के संसदीय दल का नेता
Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को पार्टी के संसदीय दल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें राज्यसभा में पार्टी का नेता भी चुना गया है।
Highlights:
आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा नेता संजय सिंह को बनाया गया संसदीय दल का नेता
संसदीय दल के नेता चुने जाने पर पार्टी नेतृत्व और अरविंद केजरीवाल का जताया आभार
राज्यसभा में 10 और लोकसभा में 3 सदस्यों के साथ संसद में चौथे नंबर की पार्टी
Sanjay Singh ने जताया पार्टी का आभार
संजय सिंह ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री आदरणीय अरविंद केजरीवाल ने हमेशा (मुझे) सड़क से सदन तक आवाज़ बुलंद करने का अवसर दिया। पार्टी संसदीय दल के अध्यक्ष की जो ज़िम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। इसके लिये अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का अत्यंत आभार।’’
दूसरी बार लोकसभा के लिए किये गए नामित
इससे पहले, संजय सिंह ( Sanjay Singh ) अपने पहले कार्यकाल के दौरान राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह फिर से राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किये गए हैं। इस साल 19 मार्च को सिंह ने संसद के उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली थी। गौरतलब है कि पार्टी ने कहा कि वर्तमान में आप 10 सदस्यों के साथ राज्यसभा में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है और लोकसभा में इसके तीन सदस्य हैं।
(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।