SEMICON India 2024: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर, 2024 को सुबह लगभग 10:30 बजे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।At around 10:30 AM tomorrow, 11th September, I will inaugurate SEMICON India 2024. As India works towards becoming a hub in the world for semiconductors, SEMICON India brings together key stakeholders from the sector. The theme this year is ‘Shaping the Semiconductor Future.’…— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2024इससे पहले पीएम ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया के उद्घाटन से पहले एलकेएम में सेमीकंडक्टर एग्जीक्यूटिव की बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़े तमाम बड़े लोग शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर से जुड़े विषयों पर बातचीत की। पीएम ने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग की नींव है और भविष्य में हमारी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल होने वाले सेमीकॉन इंडिया से पहले 7, LKM में सेमीकंडक्टर अधिकारियों की राउंडटेबल बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।(सोर्स: PM0) pic.twitter.com/eA9gXxquzL— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 202411 से 13 सितंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर संबंधी रणनीति और नीति का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें भारत को सेमीकंडक्टर के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना की गई है। इसमें वैश्विक सेमीकंडक्टर दिग्गजों के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी देखने को मिलेगी और सेमीकंडक्टर उद्योग के वैश्विक स्तर के दिग्गजों, कंपनियों, विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान किया जाएगा। इस सम्मेलन में 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता भाग लेंगे।पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक सभा को संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि मोदी 11 सितंबर को सुबह करीब साढ़े 10 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे। उसके मुताबिक प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना रहा है। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।