Student Protest: UPSC अभ्यर्थियों की मौत पर छात्रों में आक्रोश, स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन जारी
Student Protest: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के चलते UPSC की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत से छात्रों में आक्रोश। घटना को देखते हुए हजारों छात्र राजेंद्र नगर और करोग बाग की सड़कों पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है। पीड़ितों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के निविन दलविन के रूप में हुई है। उनकी मौतों के बाद जवाबदेही और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग उठ रही है।
#WATCH दिल्ली: छात्र ओल्ड राजेंद्र नगर में मोमबत्ती जलाकर मृतक तीनों छात्रों को श्रद्धांजलि देते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
कल ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मृत्यु हो गई थी। pic.twitter.com/hyqpPQEYyL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
न्याय की मांग करते हुए छात्र ओल्ड राजेंद्र नगर में मोमबत्ती जलाकर मृतक तीनों छात्रों को श्रद्धांजलि देते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में छात्र कैंडल जलाकर मामले की उचित जांच की मांग कर रहे है। छात्रों का कहता है कि यह हादसा कोचिंग सेंटर की लापरवाही और सरकार के ध्यान ना देते के कारण हुआ है। अन्य कोचिंग से जुड़े लोग इस पर बात नहीं कर रहे हैं क्योकिं सभी के अंदर कमी है। छात्र चाहते है कि अधिकारी घटना में हुई वास्तविक मौतों का खुलासा करें। मृतकों के परिवार को तत्काल मुआवला मिलना चाहिए
उपराज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डिवीजनल कमिश्नर से मामले में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने डिवीजनल कमिश्नर से घटना के सभी पहलुओं के बारे में मंगलवार तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उपराज्यपाल ने कहा है कि प्रशासन की लापरवाही और कोचिंग संस्थानों के आपराधिक रवैये ने तीन अनमोल जिंदगियां छीन लीं। जिन लोगों के कारण जीवन का नुकसान हुआ है, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।
Delhi's Old Rajinder Nagar Coaching Centre incident: LG VK Saxena says, "...I have asked the Divisional Commissioner to submit a report, covering every aspect of the tragic incident by Tuesday. While nothing can bring back the precious young lives lost due to apathy of the… pic.twitter.com/QCcDoMeru8
— ANI (@ANI) July 28, 2024
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।