दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में लापता छात्र का शव बरामद, 3 स्टूडेंट्स की मौत
दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। जिससे तीन छात्र अंदर फंस गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची NDRF ने तीनों छात्रों का शव बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 7 बजे फायर डिपार्टमेंट को एक कॉल मिली और बताया गया कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र फंस गए थे। NDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
- एक राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी।
- आईएएस की तैयारी कर रहे तीन छात्रों का शव मिला
- हादसे के समय बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में मौजूद थे 35 छात्र-छात्राएं
- दिल्ली सरकार ने हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश
#WATCH | Search and rescue operation underway at the coaching institute in Old Rajender Nagar, after water was filled in its basement. Several students feared trapped: Delhi Fire Department
(Source: Delhi Fire Department) pic.twitter.com/AxnTgeP98n
— ANI (@ANI) July 27, 2024
शिक्षा मंत्री ने जांच का आदेश देते हुए एक्स पर लिखा है कि दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा।
दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है
राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है
दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं।
ये घटना कैसे…
— Atishi (@AtishiAAP) July 27, 2024
क्या बोली पुलिस?
वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि अभी तक एक फीमेल डेड बाडी मिली है. हम लोग मामले की जांच कर रहे है. सर्च और बचाव कार्य चल रहा है. एनडीआरएफ और फायर की टीम को दिकत हो रहा है. आज शाम को बारिश हुआ था. शाम को हमलोग को जानकारी मिली.
#WATCH | Delhi: On the Old Rajender Nagar incident, DCP Central M Harshavardhan says, "At 7 pm, we received information that the basement of a USPC coaching institute in Rajender Nagar has been flooded with a possibility of some people trapped. There was waterlogging on the road… pic.twitter.com/UNw1frz0WQ
— ANI (@ANI) July 27, 2024
दो से तीन मिनट के अंदर बेसमेंट में भरा पानी
मौके पर मौजूद एक छात्र ने बताया कि 7 बजे के करीब लाइब्रेरी बंद होती है। इस दौरान हम लोग करीब 35 बच्चे मौजूद थे। हम लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया। इसी दौरान सभी छात्र बेसमेंट से ऊपर निकल रहे थे। लेकिन पानी इतनी तेज आया कि कुछ छात्र फंस गए और दो से 3 मिनट के अंदर पूरा बेसमेंट भर गया। बारिश का पानी इतना गंदा था कि नीचे कुछ भी दिख नहीं रहा था।
छात्रों के एक समूह ने उस जगह के बाहर एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जहां एक कोचिंग क्लास के बेसमेंट में पानी भर गया था और तीन छात्रों की जान चली गई थी।
#WATCH | Old Rajender Nagar incident | Delhi: A group of students staged a protest against the MCD outside the place where the basement of a coaching class was filled with water claiming the lives of three students pic.twitter.com/Siyk5C2nDP
— ANI (@ANI) July 27, 2024
इस खबर में अब तक
- दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में लापता छात्र का शव बरामद, 3 स्टूडेंट्स की मौत
- दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने हादसे पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
- मौके पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पहुंचकर हादसे पर दुख जताया है और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
- बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी से पानी निकालने में 2 घंटे का समय लगेगा।
- दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने बताया कि एक नाला/सीवर फटने से बेसमेंट में अचानक बाढ़ आ गई। पूरे मामले में अगर किसी एमसीडी अधिकारी की गलती पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।