For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपीएससी की नई पहल, धांधली रोकने के लिए लेगी 'एआई' की मदद

08:12 PM Jun 24, 2024 IST
यूपीएससी की नई पहल  धांधली रोकने के लिए लेगी  एआई  की मदद

यूपीएससी: देश भर में परीक्षाओं में बढ़ते धांधली और अनियमितताओं से जुड़े विवादों के बीच देश की प्रमुख भर्ती संस्था संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने भी अपनी कमर कस ली है। इसी फैसले के तहत यूपीएससी विभिन्न परीक्षाओं में धोखाधड़ी और फर्जी उम्मीदवारों को रोकने के लिए चेहरे की पहचान एवं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है।

 

Highlights:

  • परीक्षा में बढ़ते धांधली के मद्देनज़र यूपीएससी का बड़ा फैसला
  • यूपीएससी नकल रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कैमरे की लेगी मदद
  • ऐसे तकनीक को बनाने वाली कंपनियों के लिए जारी किया टेंडर

इस संबंध में किया ई-टेंडर किया जारी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने हाल में सार्वजनिक क्षेत्र के अनुभवी उपक्रमों से बोलियां आमंत्रित करने के लिए एक निविदा जारी की है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया के दौरान उपयोग किए जाने वाले दो तकनीकी समाधान - ‘‘आधार कार्ड आधारित फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण, अभ्यर्थियों की चेहरे की पहचान और ई-प्रवेश पत्रों की क्यूआर कोड स्कैनिंग’’ तथा ‘‘कृत्रिम बुद्धिमता-आधारित सीसीटीवी निगरानी सेवा’’ - विकसित किए जा सकें।
सार्वजनिक खरीद में उपयोग किए जाने वाले 6 प्रकार के टेंडर - टेंडरआइज़ सॉफ़्टवेयर

क्या है यूपीएससी ?

यूपीएससी एक संवैधानिक निकाय है, जो 14 प्रमुख परीक्षायें आयोजित करता है, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा भी शामिल है। यूपीएससी इसके अलावा केंद्र सरकार के ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ पदों पर भर्ती के लिए हर साल कई भर्ती परीक्षाएं और साक्षात्कार भी आयोजित करता है।

यूपीएससी टेक्नोलॉजी के प्रयोग को दे रहा बढ़ावा

तीन जून को जारी किये गए टेंडर वाले दस्तावेज में कहा गया, ‘‘यूपीएससी अपनी परीक्षाओं को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने को बहुत महत्व देता है। इन उद्देश्यों को पूरा करने के मद्देनजर आयोग अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक विवरणों का मिलान करने तथा धोखाधड़ी, जालसाजी, अनुचित साधनों और अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने जैसे कृत्यों से रोकने के लिए परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की विभिन्न गतिविधियों की निगरानी करने के लिए नवीनतम डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करने का इरादा रखता है।’’

फिंगर प्रिंट व लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग से निगरानी

इस कदम का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को मजबूत करना और अभ्यर्थियों द्वारा कदाचार की संभावना को समाप्त करना है। निविदा दस्तावेज के अनुसार, चयनित सेवा प्रदाता यूपीएससी द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा का इस्तेमाल परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के आधार-आधारित फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन कर चेहरे की पहचान के लिए करेगा।
Lecture capture: What it is and how it works - Epiphan Video

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने कहा है कि चेहरे की पहचान के लिए दो तस्वीरों का मिलान किया जाएगा। जिनमें एक ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान दी गयी और दूसरी परीक्षा के दिन ली गई तस्वीर का इस्तेमाल किया जाएगा। यूपीएससी ने कहा कि उसने देशभर में विभिन्न केंद्रों/स्थलों पर आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों और तैनात अन्य कर्मियों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रिकॉर्डिंग और लाइव टेलीकास्ट सिस्टम के साथ सीसीटीवी/वीडियो निगरानी लागू करने का फैसला किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×