Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर सिंगापुर Airlines पायलट की वर्दी में घूम रहा था शख्स, पुलिस ने कसा शिकंजा

10:49 AM Apr 26, 2024 IST | Aastha Paswan

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक नकली पायलट को गिरफ्तार किया है। उसके पास से जाली आई कार्ड भी मिला है। आरोपी की पहचान गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश निवासी 24 साल के संगीत सिंह के रूप में हुई है।

Highlights

जालसाजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश भर में हवाईअड्डों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सीआईएसएफ कर्मियों के सामने सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट बनकर जालसाजी करने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। जालसाजी के आरोप में पकड़ा गया यह व्यक्ति सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट की वर्दी में और गले में फर्जी ID लटकाए दिल्ली एयरपोर्ट के मेट्रो स्काईवॉक इलाके में घूमता हुआ पाया गया।\

Advertisement

पुलिस ने की पूछताछ

जब उसे रोका गया और पूछताछ की गई तो पता चला कि जालसाज उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है। उसके पास से इन-फ्लाइट संचालन के लिए सिंगापुर एयरलाइंस की ID मिली, जिसकी जांच करने पर पता चला कि वह फर्जी है। पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय इस व्यक्ति ने ऑनलाइन ऐप बिजनेस कार्ड मेकर का इस्तेमाल करके ID बनाई और राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका सेक्टर 9 स्थित पायलट 18 से वर्दी और अन्य सामान खरीदा।

आगे की जांच में पता चला कि जालसाज ने 2020 में मुंबई में एक साल का एविएशन हॉस्पिटैलिटी कोर्स किया और पूरा किया। हालांकि, जांच के अनुसार, उसने अपने परिवार और परिचितों को यह विश्वास दिलाया कि उसे सिंगापुर एयरलाइंस में पायलट की नौकरी मिल गई है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जानकारी का इंतजार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article