तीन दिन के Gujarat दौरे पर जाएंगे Arvind Kejriwal, लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को तीन समन जारी कर चुका है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी संभावनाएं भी जताई हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 3 दिन के गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं।वे 6, 7 और 8 जनवरी को गुजरात के दौरे पर रहने वाले हैं। केजरीवाल गुजरात में कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करेंगे।
- तीन दिन के Gujarat दौरे पर जाएंगे Arvind Kejriwal
- लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा को करेंगे संबोधित
- 6, 7 और 8 जनवरी को गुजरात के दौरे पर रहेंगे CM Kejriwal
चैतर वसावा के परिजनों से भी CM केजरीवाल कर सकते है मुलाकात
आपको बता दें गुजरात दौरे के दौरान AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा से भी मुलाकात करेंगे। विधायक चैतर वसावा वनकर्मियों को धमकाने के मामले में वसावा जेल में बंद हैं। चैतर वसावा के परिजनों से भी अरविंद केजरीवाल मुलाकात कर सकते हैं।
दरअसल, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार सुबह गिरफ्तार करने की संभावनाओं को लेकर बयान जारी कर चुके हैं। सौरभ भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बुधवार को पोस्ट कर लिखा कि सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है।
तो वहीं, मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि खबर आ रही है कि ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर सकती है। आपको बता दें कि 3 जनवरी को भी सीएम अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।