W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi News: BRS नेता के. कविता से आज ED फिर करेगी पूछताछ, जानिए क्या है आरोप

12:14 PM Jan 16, 2024 IST | NAMITA DIXIT
delhi news  brs नेता के  कविता से आज ed फिर करेगी पूछताछ  जानिए क्या है आरोप
K.Kavita

एक बार फिर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता की मुश्किलें बढ़ गई है। बता दें प्रवर्तन दिल्ली (Delhi) आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में ईडी ने के. कविता को नये दौर की पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 45 वर्षीय बेटी कविता को मंगलवार को दिल्ली में जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

  • BRS नेता के. कविता से आज ED फिर करेगी पूछताछ
  • ED ने के. कविता को नये दौर से पूछताछ के लिए तलब किया
  • के. कविता से तीन बार हो चुकी है पूछताछ

एजेंसी ने PMLA के तहत कविता का बयान किया था दर्ज

बता दें कि पिछले साल कविता से तीन बार पूछताछ की गई है और केंद्रीय एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान भी दर्ज किया था। बीआरएस की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कविता ने अतीत में कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ईडी का 'उपयोग' कर रही है क्योंकि भाजपा तेलंगाना में 'पिछले दरवाजे से प्रवेश' हासिल नहीं कर सकती।

कविता पर है साउथ ग्रुप से जुड़े होने का आरोप

दरअसल, पिछली बार जब कविता ईडी के सामने पेश हुई थीं। तो समझा जाता है कि उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी और मामले के आरोपी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से कराया गया था, जिनके कथित तौर पर उनके (कविता) साथ करीबी संबंध हैं. ईडी ने कहा था कि पिल्लई ने कविता और अन्य से जुड़े एक कथित शराब कार्टेल 'साउथ ग्रुप' का प्रतिनिधित्व किया था। जिसने 2020-21 के लिए अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति के तहत राष्ट्रीय राजधानी के बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×