W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली और नोएडा मेट्रो के यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत, अब एक ऐप से बुक हो सकेंगे टिकट

09:17 PM Sep 11, 2025 IST | Amit Kumar
दिल्ली और नोएडा मेट्रो के यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत  अब एक ऐप से बुक हो सकेंगे टिकट
Delhi-Noida Metro News
Advertisement

Delhi-Noida Metro News: दिल्ली और नोएडा मेट्रो से रोजाना यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर आई है। अब उन्हें अलग-अलग मोबाइल ऐप इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मिलकर यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई सेवा शुरू की है।

Delhi-Noida Metro News: एक ऐप से दोनों मेट्रो के टिकट बुक

पहले तक, जो यात्री नोएडा और दिल्ली दोनों जगह की मेट्रो से यात्रा करते थे, उन्हें दो अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने होते थे। नोएडा मेट्रो के लिए NMRC ऐप और दिल्ली मेट्रो के लिए DMRC ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था। अब यह झंझट खत्म हो गई है। अब आप सिर्फ एक ऐप से दोनों मेट्रो के लिए QR कोड टिकट बुक कर सकते हैं।

Delhi-Noida Metro News
Delhi-Noida Metro News

Delhi and Noida Metro Journey is Easy: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला

नोएडा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि यह नई सुविधा यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए शुरू की गई है। अब यात्रियों को बार-बार अलग-अलग ऐप्स में लॉगिन करने, अलग-अलग पेमेंट मोड चुनने या दो बार प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नहीं होगी।

How to get ticket: कैसे मिलेगा टिकट?

जब यात्री ऐप से टिकट बुक करेगा, तो उसे दो अलग-अलग क्यूआर कोड मिलेंगे – एक दिल्ली मेट्रो के लिए और दूसरा नोएडा मेट्रो के लिए। जिस नेटवर्क में आप यात्रा करेंगे, वहां वही क्यूआर कोड मान्य होगा। यह तरीका न सिर्फ सरल है, बल्कि तेज और सुविधाजनक भी है।

Delhi-Noida Metro News
Delhi-Noida Metro News

टिकट की स्थिति देख सकेंगे

ऐप में एक और उपयोगी सुविधा जोड़ी गई है – यात्री अब यह देख सकेंगे कि उनका टिकट वैध है, उपयोग हो चुका है या फिर एक्सपायर हो गया है। इससे टिकट की स्थिति को लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी। यह फीचर पारदर्शिता और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा।

Delhi-Noida Metro News

भविष्य में ई-वॉलेट से भी टिकट बुकिंग

आगे चलकर यात्रियों को और भी सुविधाएं देने की योजना है। बहुत जल्द पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे जैसे लोकप्रिय डिजिटल वॉलेट्स से भी सीधे मेट्रो टिकट खरीदे जा सकेंगे। इससे न सिर्फ टिकट खरीदना और आसान होगा, बल्कि डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam 11 Sep: दिल्लीवालों को सताएगी गर्मी, उत्तराखंड में बरसेंगे बादल, जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×