Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में पुराना लोहे का पुल बंद, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

02:04 PM Sep 02, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Delhi Old Railway Bridge Closed

Delhi Old Railway Bridge Closed: राजधानी दिल्ली में बाढ़ का संकट लगातार देखने को मिल रहा है। यमुना नदी एक बार फिर अपने रौद्र रूप में दिख रही है। ओल्ड रेलवे ब्रिज यानी पुराना लोहे का पुल पर मंगलवार सुबह यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 205.80 मीटर तक पहुंच चुका है। स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर पुराने लोहे के पुल आज मंगलवार शाम 4 बजे से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

Iron Bridge Closed

Advertisement
Delhi Old Railway Bridge Closed

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से पुराना लोहे का पुल अगले आदेश तक बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे से अगले आदेश तक यह पुल उपयोग में नहीं रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक को हनुमान सेतु, राजा राम कोहली मार्ग और गीता कॉलोनी रोड से डाइवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से पुराने लोहे के पुल और उसके आसपास जाने से बचने के लिए कहा है।

New Traffic Advisory: नई ट्रैफिक एडवाइजरी

New Traffic Advisory:

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुराना लोहे का पुल (Old Iron Bridge) को 02 सितंबर 2025 को शाम 4:00 बजे से अगले आदेश तक आम जनता और वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान पुल के दोनों ओर से ट्रैफिक नहीं चलेगा।

डायवर्जन पॉइंट (जरूरत पड़ने पर यहां से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा):

* हनुमान सेतु के नीचे
* पुराना लोहे का पुल (पश्चिम दिशा)
* बेला रोड (लाल किले के पीछे बंद सड़क)
* पुराना लोहे का पुल (पूर्व दिशा)

डायवर्जन स्थानदिशा/स्थिति
हनुमान सेतु के नीचेदोनों ओर से डायवर्शन संभव
पुराना लोहे का पुल (पश्चिम)डायवर्शन हेतु उपयोगी
पुराना लोहे का पुल (पूर्व)डायवर्शन हेतु उपयोगी
बेला रोड (लाल किले के पीछे)डायवर्शन हेतु विकल्प

वैकल्पिक मार्ग (Alternate Routes):

1. कश्मीरी गेट ISBT / पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन / लाल किला से:

हनुमान सेतु के नीचे से डायवर्ट होकर → आउटर रिंग रोड → राजा राम कोहली मार्ग → गीता कॉलोनी रोड

2. राजघाट / शांति वन (बेला रोड के रास्ते) से:

बेला रोड टी-पॉइंट से डायवर्ट होकर → शांति वन चौक → राजा राम कोहली मार्ग → गीता कॉलोनी रोड

3. उत्तर-पूर्वी दिल्ली (शाहदरा / सीलमपुर / शास्त्री पार्क) से:

पुश्ता रोड से डायवर्ट होकर → राजा राम कोहली मार्ग → रिंग रोड

4. पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम / मयूर विहार / पांडव नगर) से:

गीता कॉलोनी फ्लाईओवर / गीता कॉलोनी रोड टी-पॉइंट से डायवर्ट होकर → गीता कॉलोनी फ्लाईओवर → शांति वन चौक → रिंग रोड (एमजीएम)

 

स्थान सेवैकल्पिक मार्ग
कश्मीरी गेट / पुरानी दिल्ली / लाल किलाहनुमान सेतु → आउटर रिंग रोड → राजा राम कोहली मार्ग → गीता कॉलोनी रोड
राजघाट / शांति वन (बेला रोड होते हुए)बेला रोड टी-पॉइंट → शांति वन चौक → राजा राम कोहली मार्ग → गीता कॉलोनी रोड
शाहदरा / सीलमपुर / शास्त्री पार्कपुश्ता रोड → राजा राम कोहली मार्ग → रिंग रोड
अक्षरधाम / मयूर विहार / पांडव नगरगीता कॉलोनी फ्लाईओवर → शांति वन चौक → रिंग रोड (एमजीएम)

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह:

* पुराने लोहे के पुल और आस-पास की सड़कों से यात्रा करने से बचें।
* संभावित ट्रैफिक और देरी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।
* सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें।
* वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें।
* सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बचें ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे।

इन्हें भी करें फॉलो

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे शांति बनाए रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, और चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। साथ ही, ताजा ट्रैफिक अपडेट और सहायता के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें।

Yamuna Water Level

New Traffic Advisory:

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हरियाणा से पानी छोड़े जाने के बाद रेखा सरकार एक्शन में हैं। पिछले कई दिनों से राहत और बचाव को लेकर कार्य जारी हैं। कई दिनों से हथिनीकुंड बैराज में पानी लबालब भरा हुआ है। इस वजह से बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं। दिल्ली के यमुना बाजार समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इस वजह से पुरानी दिल्ली स्थित लोहे का पुल आमजनता के लिए आज शाम 4 बजे के बाद बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें:पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात, पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से की बात, मदद का दिया भरोसा

Advertisement
Next Article