स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में हाई अलर्ट, 11 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात, इन जगहों पर किया ट्रैफिक डायवर्ट
दिल्ली में 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने विशेष यातायात व सुरक्षा योजना लागू की है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुचारू ट्रैफिक और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई सड़कें बंद रहेंगी और बसों का मार्गों को बदला गया है। 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से 10 बजे तक लाल किला और उसके आसपास के कई मार्गों पर सामान्य यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही कई मार्गों पर डायवर्जन लागू होगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने व अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित इलाकों में न जाने की अपील की है। लाल किले के आसपास सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है, जहां पीएम मोदी 15 अगस्त को देश को सम्बोधित करेंगे। वहीं, स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई हैं।
#WATCH दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर शहर में सुरक्षा कड़ी की गई।
वीडियो कनॉट प्लेस से है। pic.twitter.com/F46ksfqasO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
बसों के रूट में किया गया बदलाव
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से 10 बजे तक आईएसबीटी, पुराना रेलवे पुल, रिंग रोड, महात्मा गांधी मार्ग, शांति वन, लोहे का पुल और आईटीओ से बसों का प्रवेश बंद रहेगा। वहीं अजमेरी गेट/निजामुद्दीन से आने वाली बसें दिल्ली गेट–नेताजी सुभाष मार्ग की ओर नहीं जाएंगी। आईएसबीटी कश्मीरी गेट से आने वाली बसें पुराना रेलवे पुल–रिंग रोड–आईटीओ–भैरों रोड होकर चलेंगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
15 अगस्त को लेकर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। 16 अगस्त तक ड्रोन, पैराग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर और अन्य उड़ने वाले उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। लाल किले व आसपास क्विक रिएक्शन टीम, बम निरोधक दस्ते व स्निफर डॉग्स की तैनाती की गई है। इसके साथ ही दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। दिल्ली में प्रवेश के सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों को सुबह 4 बजे से शुरू कर दिया जाएगा और सुबह 4 बजे से 6 बजे तक, हर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी, फिर उसके बाद अपने सामान्य समय पर चलेंगी।
दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
वहीं, दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें, किसी भी संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। तत्काल सहायता के लिए हेल्पलाइन 011-25844444, 1095 और आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर सकते हैं।