Delhi on High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ी
आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा सख्त, पुलिस की पैनी नजर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सेना ने आतंकियों के खिलाफ सघन अभियान शुरू किया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर, मुंबई से लेकर दिल्ली तक सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली हाई अलर्ट मोड पर है, पुलिस ने सुरक्षा सख्त कर दी है। साथ ही पर्यटक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के कई इलाकों में यातायात को भी नियंत्रित किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना ने इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चला रहा है।
#WATCH | जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई। pic.twitter.com/01h443H0rx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का नापाक मकसद कभी सफल नहीं होगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।’
पहलगाम हमले के बाद गृह मंत्री ने बुलाई सुरक्षा समीक्षा बैठक
पहलगाम में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शाम के समय आतंकवादियों ने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी थी। आतंकियों ने धर्म पूछ कर पहलगाम घूमने आए पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हुए यह आतंकी हमला पुलवामा हमले से भी घातक है। देश के सभी लोगों में इस हमले को लेकर रोष है और गोली का जवाब गोली से देने की मांग भी की जा रही है।