Delhi: PM मोदी आज जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आयोजित हो रही है। इस अवसर पर पीएम मोदी सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्के जारी करेंगे।
PM Narendra Modi to inaugurate the National Conference of District Judiciary at Bharat Mandapam on 31st August, at around 10 AM. During the programme, a special stamp and coin marking 75 years of the Supreme Court of India will also be unveiled. pic.twitter.com/JPiUmcTyof
— ANI (@ANI) August 30, 2024
शीर्ष न्यायालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। उद्घाटन समारोह में कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
कोर्ट बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु एक सितंबर को समापन भाषण देंगी और सुप्रीम कोर्ट के ध्वज और प्रतीक चिह्न का अनावरण भी करेंगी।
सम्मेलन में इन विषयों पर होगी चर्चा
सम्मेलन के पहले दिन न्यायपालिका के इंफ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन को बढ़ाने के तरीकों की खोज करना। जजों की सुरक्षा चिंताओं और कई कल्याणकारी पहलों सहित न्यायिक सुरक्षा और पर भी चर्चा की जाएगी। दूसरे दिन के सत्रों में केस हैंडलिंग और लंबित मामलों में कमी के लिए रणनीतियों पर चर्चा होगी। इसके लिए केस मैनेजमेंट पर एक सत्र आयोजित किया जाएगा। साथ ही आखिरी दिन जजों के लिए न्यायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।