Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली : 23 लाख रुपए की ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार, अधिकारी ने दी जानकारी

दिल्ली के पश्चिमी इलाके मुंडका मेंअपने मालिक से 23 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया

01:49 PM Feb 04, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली के पश्चिमी इलाके मुंडका मेंअपने मालिक से 23 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया

देश की राजधानी दिल्ली के पश्चिमी इलाके मुंडका मेंअपने मालिक से 23 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले नन्हे लाल (23) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि, यहां मुंडका में आयात/निर्यात की एक कंपनी चलाने वाले मुनीश सेंगर ने पुलिस से शिकायत की कि, 2018 से उनके साथ काम कर रहे नन्हे लाल को पिछले शनिवार को 23 लाख रुपये लेने के लिए चांदनी चौक इलाके में भेजा गया था। रुपये लेने के बाद नन्हे ने मुनीश को फोन कर कहा कि वह शाम तक वापस आ जाएगा, लेकिन वह नहीं आया।
Advertisement
उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रोहिणी के दीप विहार इलाके में नन्हे लाल के किराए के मकान पर छापेमारी की गयी, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश में उसके पैतृक घर पर भी छापेमारी की। नन्हे लाल के पिता ने पुलिस को बताया कि वह घर आया था, लेकिन वह जल्द ही वहां से चला गया। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह के मुताबिक नन्हे लाल को आखिरकार दिल्ली से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरे आरोपी को तलाश कर रही है पुलिस 
पूछताछ के दौरान लाल ने पुलिस को बताया कि उसने और उसके दोस्त राकेश ने चांदनी चौक से 23 लाख रुपये एकत्र किए और फिर पैसे लेकर फरार होने की योजना बनाई। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक उसने राकेश को एक लाख रुपये दिए और बाकी पैसे अपने पास रख लिए जिसमें से उसने अपने खाते में 40 हजार रुपये जमा किए और 10 हजार रुपये खर्च किए। पुलिस राकेश की भी तलाश कर रही है।
Advertisement
Next Article