For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Police ने बच्चों को ठेके पर लाकर चोरी कराने वाले गैंग का किया पर्दाफ़ाश, आरोपी हुआ गिरफ़्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो नाबालिग बच्चों को उनके माता-पिता से चोरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर लेता था

04:10 PM Dec 28, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो नाबालिग बच्चों को उनके माता-पिता से चोरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर लेता था

delhi police ने बच्चों को ठेके पर लाकर चोरी कराने वाले गैंग का किया पर्दाफ़ाश  आरोपी हुआ गिरफ़्तार
राजधानी दिल्ली में पुलिस को उस वक़्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने बच्चों को ठेके पर लाने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश कर दिया। आपको बता दें बारह लाख रुपये में बच्चे ठेके पर लाए जाते थे, और फिर शादियों में उनसे चोरी कराई जाती थी।
Advertisement
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को मिली सफलता 
दरअसल नई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो नाबालिग बच्चों को उनके माता-पिता से चोरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर लेता था।  कॉन्ट्रैक्ट पर लेने के बाद बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती थी और फिर बाकायदा शादी समारोह में चोरी करवाई जाती थी।
2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 
Advertisement
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग बच्चे को भी पकड़ा है। ये गैंग शादी के वक्त में दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में एक्टिव हो जाता था। गैंग के लोग बच्चों को इस तरीके के पकड़े पहनाते कि वह अमीर घर के दिखें और उन पर किसी को शक न हो।
फिर उन्हें वह पंडाल में अंदर भेजकर खुद बाहर पार्किंग में उनका इंतजार करते थे। पहले से ट्रेंड बच्चे सीधे शादी समारोह के पंडाल में स्टेज के आसपास पहुंचते या फिर ऐसी जगह जाने की कोशिश करते जहां दूल्हा-दुल्हन बैठे हों। फिर वह किसी ऐसे बैग को टारगेट करते, जिसमें उन्हें इस बात का अंदाजा मिल जाता कि उसमें कैश या ज्वैलरी हो सकती है और फिर मौका मिलते ही वह बैग उठाकर पार्किंग में पहुंचते, जहां से गैंग के मेंबर उन्हें लेकर आराम से फरार हो जाते थे।
अन्य मामलों के जल्द खुलासे का दावा कर रही पुलिस 
दिल्ली-एनसीआर में एक के बाद एक हुई छह छोरियों के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और एक नाबालिग को पकड़ा है । दिल्ली पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है । शादी समारोह के दौरान हुई चोरियों की जानकारी ली जा रही है । वहां से सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं, ताकि यह पता लग सके कि गैंग ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है । आरोपियों के पास से दिल्ली पुलिस ने एक i10 कार, 63 हजार कैश और चोरी की सोने की चेन भी बरामद की है. फ़िलहाल गिरफ़्तार किए गए आरोपियों के ख़िलाफ़ आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×