Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूएई से आए विमान में बम रखे होने की कॉल, दिल्ली पुलिस ने मांगी फोन करने वाले की जानकारी

दिल्ली पुलिस ने संयुक्त अरब अमीरात से फोन कर दुबई से दिल्ली आ रहे विमान में बम रखे होने की अफवाह उड़ाने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पत्र लिखा है।

02:17 PM Dec 13, 2019 IST | Shera Rajput

दिल्ली पुलिस ने संयुक्त अरब अमीरात से फोन कर दुबई से दिल्ली आ रहे विमान में बम रखे होने की अफवाह उड़ाने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पत्र लिखा है।

दिल्ली पुलिस ने संयुक्त अरब अमीरात से फोन कर दुबई से दिल्ली आ रहे विमान में बम रखे होने की अफवाह उड़ाने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पत्र लिखा है। 
Advertisement
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
उन्होंने कहा कि पुलिस को सोमवार को शाम करीब छह बजे दिल्ली आ रही एक उड़ान में बम होने की सूचना मिली थी। 
पुलिस के अनुसार इत्तेहाद एअरलाइंस के पंकज नामक कर्मचारी ने लैंडलाइन नंबर पर आई एक कॉल उठाई, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि अबू धाबी से दिल्ली आ रहे संबंधित एअरलाइंस के एक विमान की सीट के नीचे बम रखा है। 
पुलिस के अनुसार आधे घंटे के भीतर उसी नंबर से कम से से कम 12 कॉल आईं, जोकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से की गई थीं। सुरक्षा एजेंसियों और जांचकर्ताओं ने कम से कम दो घंटे सघन तलाशी के बाद बम होने की बात को अफवाह करार दिया। 
पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) संजय भाटिया ने कहा, ‘कॉल दुबई से की गई। हमने सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओँ को पत्र लिखकर नेटवर्क और कॉलर के बारे में जानकारी मांगी है।’
 
उन्होंने कहा कि इत्तेहाद एअरलाइंस की उड़ान संख्या 244 शाम छह बजकर 38 मिनट पर दिल्ली हवाईअड्डे पर उतर गई और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। भाटिया ने कहा कि विमान में कुल 161 यात्री सवार थे। 
Advertisement
Next Article