Delhi Police Raid on Gangster: गैंगस्टरों पर कसा शिकंजा, 58 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 36 संदिग्ध पकड़े
Delhi Police Raid on Gangster: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली समेत कई राज्यों में संगठित अपराध को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। बता दें कि सामूहिक हिंसा पर नकेल कसने के लिए दिल्ली और उसके आसपास 58 जगहों पर छापेमारी की गई। दिल्ली, सोनीपत, सांपला, झज्जर, रोहतक और बहादुरगढ़ में 58 ठिकानों पर छापे मारे गए। दिल्ली पुलिस ने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन में लगभग 36 संदिग्धों को पकड़ा कुख्यात गिरोहों से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Delhi Police Raid on Gangster
काला जठेड़ी, जितेंद्र उर्फ गोगी, नीरज बवाना, राजेश बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नेटू दाबोधा के गिरोह से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है हैं। आर्म्स एक्ट के तहत कुल सात मामले दर्ज किये गये। गिरफ्तार किए गए लोगों में खेड़ा खुर्द निवासी 34 वर्षीय शक्तिमान पुत्र राकेश, नरेला के टिकरी खुर्द निवासी 55 वर्षीय वेदपाल पुत्र अत्तर सिंह, बवाना निवासी 67 वर्षीय प्रेम सिंह सहरावत पुत्र नायदर, कराला निवासी 30 वर्षीय नवीन पुत्र हरिनिवास, कराला निवासी 25 वर्षीय अंकित उर्फ विशाल पुत्र राकेश, कराला निवासी 25 वर्षीय हरिओम उर्फ अंकित उर्फ अक्की पुत्र राजेश, कराला निवासी 25 वर्षीय शामिल हैं।
Pistol, Bullet Proof Scorpio: नकदी और हथियार बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, कीमती सामान और हथियार बरामद किए। दिल्ली के आउटर नॉर्थ पुलिस ने लगभग 39 ठिकानों पर छापेमारी की और कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता को आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने लगभग ₹50 लाख नकद, 1.25 किलो सोना, एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो, चार पिस्तौल और कई ज़िंदा कारतूस बरामद किए।
Tillu Tajpuria Police Raid
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में कई कुख्यात गिरोहों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बाहरी उत्तरी जिला पुलिस की 40 टीमों ने टिल्लू ताजपुरिया गिरोह, नीरज बवाना-राजेश बवाना गिरोह, जितेंद्र उर्फ गोगी गिरोह और काला जठेड़ी गिरोह समेत कई कुख्यात गिरोहों के ठिकानों पर छापेमारी की।