टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दिल्ली में हुई हिंसा के बीच इन 80 परिवार वालों के लिए ये पुलिसवाले बने संकट मोचन

बीते सोमवार और मंगलवार की रात दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में कई परिवारों के लिए वह रात किसी तांडव से कम नहीं थी। पिछले 35 सालों से गोकलपुरी इलाके के गंगा नगर मोहल्ले में 80 परिवार

10:09 AM Feb 26, 2020 IST | Desk Team

बीते सोमवार और मंगलवार की रात दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में कई परिवारों के लिए वह रात किसी तांडव से कम नहीं थी। पिछले 35 सालों से गोकलपुरी इलाके के गंगा नगर मोहल्ले में 80 परिवार

बीते सोमवार और मंगलवार की रात दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में कई परिवारों के लिए वह रात किसी तांडव से कम नहीं थी। पिछले 35 सालों से गोकलपुरी इलाके के गंगा नगर मोहल्ले में 80 परिवार के लोग रह रहे थे। लेकिन हिंसा भड़कने के बाद कुछ असमाजिक तत्वों ने दिल्ली के इस इलाके में इन लोगों के घरों पर हमला कर दिया। हालांकि वहां पर सही समय पर पुलिस ने पहुंचकर उन्हें बचा लिया। उसकेेे बाद इस मोहल्ले के सारे 80 परिवार के लोगों को पुलिस ने सुरक्षित दयालपुर थाने वहां से निकालकर ले गई। 
इन्हीं परिवार में से बचा कर दयालपुर थाने लाए गए एक शख्स का कहना है कि हम लोग सभी गोकुलपुरी के गंगा नगर में पिछले 35 सालों से रह रहे हैं। कभी कोई दिक्कत नही हुई। लेकिन सोमवार और मंगलवार को जैसे ही मौजपुर और बाबरपुर इलाकों में दंगा भड़की, अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। इसके नतीजे में दूसरे लोगों ने हमारे घरों पर हमला कर दिया। किसी तरह हम लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए। पुलिस को फोन कर सहायता मांगी। इन लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो हम लोग आज जिंदा नहीं बचते। 
पुलिस ने मंगलवार की रात लगभग 100 लोगों को थाने में शरण दी थी, जो बुधवार को मेट्रो के शुरू होते ही अपने अपने सगे सबंधी के घर चले गए। ऐसे ही एक परिवार को गाजियाबाद से ले जाने आए एक अन्य शख्स कहते हैं कि मुझे मेरे भाई ने मंगलवार सुबह ही माहौल ठीक न होने की बात कही थी, लेकिन हालत ठीक नहीं होने की वजह से नहीं आ पाया। वह कहते हैं कि शुक्रिया पुलिस का जिन्होंने मेरे परिवार की जान बचाई। 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, इन परिवार में से अधिकतर कल शाम को ही अपने अपने करीबी के घर चले गए। जो रहना चाहते थे उनके लिये खाने पीने की व्यवस्था की गई। अब धीरे-धीरे स्थिति ठीक हो रही है। पुलिस हर जगह है। इसलिए जो जाना चाहते हैं, धीरे-धीरे कर अपने रिश्तेदारों के घर जा रहे हैं।
इस बीच कल देर रात से दिल्ली के इन हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस और अर्ध सैनिक बलों का फ्लैग मार्च जारी है। खुद पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर पेट्रोलिंग करते दिख रहे हैं। 
Advertisement
Advertisement
Next Article