नड्डा बोले- अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता सैकड़ों साल में एक बार जन्म लेते हैं
जेपी नड्डा ने भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके जैसे नेता सैकड़ों साल में एक बार पैदा होते हैं जो अपनी विचारधारा और दृढ़ संकल्प के प्रति ‘अटल’ थे।
04:37 AM Dec 25, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके जैसे नेता सैकड़ों साल में एक बार पैदा होते हैं जो अपनी विचारधारा और दृढ़ संकल्प के प्रति ‘अटल’ थे।
Advertisement
वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित एक समारोह में नड्डा ने कहा कि वह काफी गंभीर व्यक्ति थे जिन्होंने अपने शब्दों से सभी लोगों के जीवन को छुआ। नड्डा ने वाजपेयी से जुड़े कुछ किस्से भी सुनाए। उन्होंने कहा कि एक बार जब किसी विषय को लेकर राजनीतिक गलियारे का पारा काफी गर्म था तो तब वाजपेयी एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे।
राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी समेत कई नेताओं ने ‘सदैव अटल स्मारक’ पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि वह खुद भाजपा युवा इकाई के अध्यक्ष थे तो उन्होंने समर्थकों की भीड़ उनके समर्थन में नारे लगाने के लिए जमा की थी। इस पर वाजपेयी ने उनसे पूछा था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने जवाब दिया, “माहौल बनाने के लिए ऐसा किया गया है।” वाजपेयी ने इस पर उन्हें कहा कि यह बिना कोई डर पैदा किए हुए प्रेम से भी किया जा सकता है। नड्डा ने कहा कि वाजपेयी जैसा कवि और वक्ता होना काफी मुश्किल है।
Advertisement
Advertisement