जली हुई लाश मिलने पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर में मिली जली हुई लाश, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर में जली हुई लाश मिलने के मामले में सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि कल सुबह एक कार के अंदर एक शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। शुरुआत में इसकी पहचान नहीं हो पाई, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि यह एक महिला का जला हुआ शव है। गाजीपुर में जली हुई लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आखिरकार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया ने बताया कि शव पूरी तरह से जल चुका था और अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
हालांकि, फोरेंसिक साक्ष्यों से पता चला है कि पीड़िता की उम्र 20-35 साल है। उन्होंने कहा कि “हमें सुबह करीब 4:10 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें एक जले हुए शव के बारे में बताया गया। मौके पर पहुंचने पर हमने पाया कि शव पूरी तरह से जला हुआ था और शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फोरेंसिक साक्ष्य के आधार पर यह कहा जा सकता है कि मृतक की उम्र 20-35 वर्ष के बीच है। चार टीमें जांच कर रही हैं।”