देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
दिल्ली में लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक- दूसरे पर हमलावर है। अब एक बार फिर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल जी बजट पर चिट्ठ लिखने का मामला सामने आने के बाद उन्होंने आप सरकार पर तंज कहा है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार ने जानबूझकर बजट को किया लेट किया.'
आपको बता दें बीजेपी नेता ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि जो बजट 19 फरवरी को राष्ट्रपति जी से स्वीकृत होकर केजरीवाल सरकार के पास आ गया उसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने राजनीतिक बचाव के लिए विधानसभा सत्र को लंबा खिंचा और सही तथ्य को छुपाया। अपने भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता को छुपाने के लिए अरविंद केजरीवाल विधानसभा को अपना अस्त्र बनाते रहे हैं। इतना ही नहीं, इस मसले पर वित्त मंत्री आतिशी पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
जो बजट 19 फरवरी को राष्ट्रपति जी से स्वीकृत होकर केजरीवाल सरकार के पास आ गया उसे मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने अपने राजनीतिक बचाव के लिए, विधानसभा सत्र को लम्बा खिंचने के लिए छिपाया।
अपने भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता को छुपाने के लिए अरविंद केजरीवाल विधानसभा को अपना अस्त्र बनाते…
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) February 24, 2024
दरअसल, इससे पहले उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने बजट को लेकर एक चिट्ठी सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखा। 24 फरवरी 2024 को लिखे पत्र एलजी कहा, 'मैं आपको ध्यान दिलाना चाहता हूं कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने पर और सरकार के पास सालाना फाइनेंशियल रिपोर्ट उपलब्ध होने के बावजूद, बजट 19 फरवरी 2024 से अब तक सदन में पेश करने के लिए कानून के मुताबिक मेरे पास नहीं भेजा गया, जबकि बजट को केंद्र सरकार ने 19 फरवरी को ही मंजूरी दे दी थी। दिल्ली के लोगों के हित में सरकार को सदन में जल्द सालाना बजट पेश कर चर्चा कराने की जरूरत है।
तो वहीं, 23 फरवरी को भी सीएम केजरीवाल को लिखे गए पत्र में एलजी ने कैग की पांच रिपोर्ट दिल्ली की वित्तमंत्री से जल्द से जल्द सदन में रखने को कहा था। एलजी के इस बयान से पहले आतिशी ने कहा था कि बजट को अंतिम रुप देने में देरी हो रही है। जिसके चलते दिल्ली विधानसभा का सत्र अगले महीने मार्च के पहले हफ्ते तक बढ़ा दिया गया है।