Delhi Pollution : गोपाल राय ने यूपी-हरियाणा सरकारों से Peripheral Expressway से ट्रकों को डायवर्ट करने को कहा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भेजने के लिए उपाय करें ताकि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर यातायात जाम से बचा जा सके।
03:08 PM Nov 05, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भेजने के लिए उपाय करें ताकि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर यातायात जाम से बचा जा सके।
Advertisement
ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं
Advertisement
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर बिगड़ने के साथ, केंद्र के वायु गुणवत्ता संबंधी आयोग ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि इससे विद्युत और सीएनजी चालित ट्रकों के अलावा आवश्यक वस्तुओं को लाने-ले जाने वाले ट्रकों को छूट दी गई है।
Advertisement
राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को लिखे पत्र में कहा कि जीआरएपी के चौथे चरण को तीन नवंबर से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और दिल्ली के अधिकारियों से कहा गया है कि गैर-आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले ट्रकों को अगले आदेश तक दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाए।
भीड़भाड़ और यातायात जाम से बचा जा सके
पर्यावरण मंत्री ने कहा, “यह जरूरी है कि आपके राज्य के परिवहन और यातायात प्राधिकरण भी ऐसे गैर-जरूरी ट्रकों को पूर्वी/पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे या एनसीआर की सीमा से परे किसी अन्य वैकल्पिक मार्ग पर भेजने के लिए कदम उठाएं या उपाय करें ताकि दिल्ली से लगती सीमाओं पर भीड़भाड़ और यातायात जाम से बचा जा सके। इस संबंध में आपके संबंधित राज्य से आवश्यक सहयोग अपेक्षित है।”
प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने और स्वास्थ्य चेतावनियों से चिंतित दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को प्राथमिक स्कूलों को शनिवार से बंद करने की घोषणा की तथा अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम का निर्देश दिया। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 447 रहा

Join Channel