For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Pollution : होटल ने शुरू किया साफ़ हवा का बिज़नेस , इंटरनेट पर लोगों ने दिखाई प्रतिक्रिया

5 सितारा होटल ने शुरू की साफ़ हवा बेचना

06:00 AM Dec 06, 2024 IST | Khushi Srivastava

5 सितारा होटल ने शुरू की साफ़ हवा बेचना

delhi pollution   होटल ने शुरू किया साफ़ हवा का बिज़नेस   इंटरनेट पर लोगों ने दिखाई प्रतिक्रिया

होटल ने शुरू किया साफ़ हवा का बिज़नेस

हमें 5 सितारा होटलों के अंदर कई लग्जरी चीजें देखने को मिलती है। 5 सितारा होटल उनकी लग्जरी के लिए ही जाने जाते हैं। भारत में बढ़ते मेट्रो सिटीज के प्रदुषण ने साफ़ हवा को एक लक्ज़री सामान की गिनती में ला दिया है। अब ये घटनाएं सामने आने लगी हैं जहां दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक 5-सितारों होटल मालिकों ने अब साफ हवा देने को भी अपने द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में गिनना शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक घटना फिर से देखि गई जहां इंटरनेट यूजर्स ने होटल में हो रही ऐसी घटना को X प्लेटफार्म पर पोस्ट किया जिसके बाद लोग हमें इसपर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे है।

जाने पूरी घटना

ब्रायन जॉनसन नामक एक X के यूजर ने सबसे पहले बेंगलुरु के ‘द ओबेरॉय’ होटल की तस्वीर पोस्ट कर साफ हवा बेचने के मुद्दे पर चर्चा शुरू की थी। जिसके जवाब में देबार्घ्य (डीडी) दास ने भी एक और पोस्ट लिखकर दिल्ली के एक होटल की तस्वीर शेयर की है। जिसमें दिल्ली के प्रदूषण के बावजूद होटल के अंदर मिलने वाली एयर क्वालिटी लिखी हुई थी। अब इस विषय पर इंटरनेट यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं।

इंटरनेट यूजर्स प्रतिक्रिया देते हुए

साफ हवा हुई लग्जरीX पर @bryan_johnson ने पहले बेंगलुरु में स्थित ‘द ओबेरॉय’ की तस्वीर पोस्ट की। जिसमें एक डिजिटल स्क्रीन पर होटल के कमरे की हवा की क्वालिटी 2.4 लिखी हुई थी। बता दें होटल ने अपने रूम की हवा को दूसरे देशों से तुलना की थी। स्क्रीन पर न्यूयॉर्क की एयर क्वालिटी 8.7, लंदन की 5.0, टोक्यो की 6.2 और सिडनी की 3.2 लिखी हुई है। यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि होटल सर्विस के रूप में साफ हवा भी बेच रहा है। उनकी इस पोस्ट पर अब तक ढाई लाख व्यूज और ढाई हजार लाइक्स आए थे। जबकि कमेंट्स में 115 से ज्यादा टिप्पणियां आई थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×