For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi में प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

04:24 PM Sep 04, 2024 IST | Pannelal Gupta
delhi में प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत  यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Delhi New Bus: देश की राजधानी दिल्ली में यातायात की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को नई खुशखबरी मिली है। बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार ने प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत की है। इस योजना से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

Highlights

  • Delhi में प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत
  • यात्रियों को मिलेगी बेहतर परिवहन सुविधा
  • उबर और आवेग कंपनी ने ली संचालन का लाइसेंस

Delhi सरकार ने की प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत

देश की राजधानी दिल्ली में यातायात की स्थिति सुधारने, नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा प्रदान करने और प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, उबर ने अपनी सेवा शुरू कर दी है, जिसमें आधुनिक और आरामदायक बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को राजघाट डिपो पहुंचकर बसों का निरीक्षण किया, जो कि इस योजना की शुरुआत का एक महत्वपूर्ण कदम है।

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी प्रीमियम AC बसें, इन खास सुविधाओं से होंगी लैस  - CM Kejriwal approves premium bus aggregator scheme in Delhi ntc - AajTak

प्रीमियम बस पॉलिसी शुरू करने के लिए दो कंपनियों को मिला लाइसेंस

यह योजना न केवल यातायात की समस्या को कम करने में मदद करेगी, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को भी कम करने में योगदान देगी। इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि प्रीमियम बस पॉलिसी शुरू करने के लिए दो कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है। यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें इलेक्ट्रिक बसों का उपयोग किया जाएगा।

निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक वाहनों में सफर करने का अपील

कैलाश गहलोत ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक बसें हैं, इनके संचालन से प्रदूषण में कमी आएगी। लाइसेंस देने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनमें बसें एयर कंडीशनर, कंफर्टेबल, मॉडर्न और ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। न्यूनतम 25 बसें जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर चलने लगेंगी। उन्होंने दिल्ली के निवासियों से अपील की है कि वह अपने निजी वाहनों को छोड़कर इन आरामदायक बसों में सफर करें, जिससे उन्हें भी आराम मिले और ट्रैफिक कंजेशन कम हो।

उबर और आवेग कंपनी ने ली संचालन का लाइसेंस

बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रीमियम बसों के संचालन करने के लिए उबर और आवेग कंपनी को लाइसेंस दिया है। कई अन्य कंपनियों ने भी लाइसेंस लेने के लिए आवेदन दिया है। सरकार की इस योजना के तहत अगर कोई कंपनी लाइसेंस लेती है तो उसे लाइसेंस लेने के 90 दिन के भीतर सेवा शुरू करनी होगी। ऐसे में उबर कंपनी की ओर से सेवा शुरू कर दी गई और आवेग किसी भी वक्त अपनी सेवा शुरू कर सकती है।

दिल्ली में उबर जल्द शुरु करने जा रही बस सेवा, परिवहन विभाग से मिला लाइसेंस  - uber is going to start bus service in delhi soon got license-mobile

2025 के बाद से शामिल होने वाली सभी बसें होंगी इलेक्ट्रिक

इस योजना में एक जनवरी 2025 के बाद से शामिल होने वाली सभी बसें केवल इलेक्ट्रिक होंगी। इस प्रीमियम बस सेवा में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें एयर कंडीशनर, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, वाई-फाई और अनाउंसमेंट सिस्टम शामिल हैं।

 

प्रीमियम बसें कैसी करेगी काम?

टिकट बुकिंग और किराया भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जा सकेगा। सीटें फुल होते ही बुकिंग अपने आप बंद हो जाएगी। बसें उन्हीं स्थानों पर रुकेंगी जहां से यात्री ने बुकिंग की है। बस का किराया डायनेमिक होगा, यानी जैसे-जैसे सीटें भरती जाएंगी, किराया भी थोड़ा बढ़ता जाएगा। यात्रियों को पिक करने के बाद बसें उन्हें उनके गंतव्य स्थान पर ही छोड़ेंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×