W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Rain Updates: दिल्ली में हो रही है रुक-रुक कर बारिश, AQI में हुआ सुधार

02:14 PM Jul 31, 2025 IST | Himanshu Negi
delhi rain updates  दिल्ली में हो रही है रुक रुक कर बारिश  aqi में हुआ सुधार
Delhi Rain Updates
Advertisement

Delhi Rain Updates: दिल्ली में आज सुबह से ही कई इलाकों में मध्यम से लेकर हल्की बारिश लगातार हो रही है। बारिश के कारण दिल्ली की जनता को भीषण गर्मी से राहत मिली है। साथ ही वायु गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। बता दें कि IMD ने आज दिन भर बादल गरजने के साथ हल्की बारिश और बिजली कड़कने की संभावना जताई है। लगातार बारिश होने के कारण सड़कें नदी में तब्दील हो गई और जगह-जगह जलभराव होने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।

IMD Alert

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 5 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है। IMD ने अनुमान लगाया है कि 1 से 3 अगस्त के बीच गरज के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी बारिश के बाद दिल्ली की जनता को गर्मी और प्रदूषण से राहत मिल सकती है।

दिल्ली में जलभराव

दिल्ली में मानसून की बारिश गर्मी से राहत दिला रही है साथ ही लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। बता दें कि भारी बारिश और लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिससे दिल्ली-एनसीआर में लंबा ट्रैफिक जाम और कई मुख्य सड़क मार्ग के जलमग्न होने के कारण जरूरी काम पर और ऑफिस जाने वालों को जल निकासी की लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार

दिल्ली में लगातार रुक-रुक कर होने वाली बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। बता दें कि दिल्लीवासियों को ताजी हवा में सांस लेने का मौका मिला, और पिछले 10 वर्षों की तुलना में जुलाई का महीना सबसे स्वच्छ महीना बन गया है। AQI रीडिंग 50 से नीचे गिर गई है जिसे बहुत अच्छा स्तर में रखा गया है।

ALSO READ: दिल्ली-NCR के लिए एक्सरसाइज ‘सुरक्षा चक्र’ की शुरुआत

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×