Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली दंगा : PFI अध्यक्ष, सचिव समेत 12 लोग गिरफ्तार, कोर्ट ने पूछताछ के लिए 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

दिल्ली पुलिस ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन और उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के मामले में पीएफआई के अध्यक्ष और सचिव समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

05:43 AM Mar 13, 2020 IST | Desk Team

दिल्ली पुलिस ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन और उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के मामले में पीएफआई के अध्यक्ष और सचिव समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

दिल्ली पुलिस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन और उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के अध्यक्ष और सचिव समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया।
Advertisement
पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इन दोनों के खिलाफ ईडी ने भी मामला दर्ज किया है। माना जा रहा है कि दिल्ली हिंसा के लिए इन्हें बाहर से फंडिंग की गई थी। 

जमीनी घोटाले से जुड़े दो मामलों को लेकर सिंधिया के खिलाफ EWO ने दोबारा शुरू की जांच

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ पोस्टर बांटने और लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को पीएफआई से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया था। 33 वर्षीय मोहम्मद दानिश को कोर्ट ने सोमवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया था। 
पुलिस ने दलील दी थी कि ‘वृहद षडयंत्र’ का पता लगाने के लिए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत है। पुलिस ने कहा कि दानिश को पिछले माह उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे भंडकाने का षड़यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि पीएफआई एक कथित कट्टरपंथी समूह है और इस पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के आरोप हैं।
Advertisement
Next Article