W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Rohini Encounter: रोहिणी में चली ताबड़तोड़ गोलियां, लल्लू और गोगी गैंग से मुठभेड़, 3 गिरफ्तार

11:54 AM Sep 20, 2025 IST | Himanshu Negi
delhi rohini encounter  रोहिणी में चली ताबड़तोड़ गोलियां  लल्लू और गोगी गैंग से मुठभेड़  3 गिरफ्तार
Delhi Rohini Encounter
Advertisement

Delhi Rohini Encounter: दिल्ली में रोहिणी जिले के बुध विहार थाना पुलिस की विशेष टीम की आज कुख्यात अपराधी लल्लू उर्फ अशरू और उसके साथियों के साथ मुठभेड़ हुई। बता दें कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई जिसमें बताया गया था कि लल्लू और उसके गिरोह के सदस्य गौ-रक्षक दल से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति के आवास/कार्यालय पर हमला करने की योजना बना रहे हैं।

Delhi Rohini Encounter

Delhi Rohini Encounter
Delhi Rohini Encounter

पुलिस के अनुसार लल्लू गैंग के साथियों ने हाल ही में अपने गिरोह के साथ तीन व्यक्तियों के साथ हिंसा की घटना को अंजाम दिया था और उसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डाला था, जिससे गोगी गैंग के दबदबे को दिखा सके। पीड़ित पक्ष ने इस घटना के विरोध में एक महासभा बुलाने का आह्वान किया था। लल्लू अपने गैंग के साथ हमला कर गैंग वर्चस्व स्थापित करना चाहता था।

Delhi Gogi Gang: अंधाधुंध फायरिंग शुरू

शनिवार तड़के लगभग 2:40 बजे, रोहिणी सेक्टर-24 स्थित बांके बिहारी मंदिर के पास पुलिस ने एक संदिग्ध सफेद स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस की मौजूदगी भांपकर कार सवारों ने पुलिस के वाहन में टक्कर मार दी और मौके से भागने की कोशिश करते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोलीबारी में दो अपराधियों को पैरों में गोली लगी, जबकि एक को मौके से दबोच लिया गया।

Delhi Lallu Gang: 6–7 राउंड  चली गोली

Delhi Rohini Encounter
Delhi Rohini Encounter

दो आरोपी गंदा नाला, रिठाला की ओर दीवार फांदकर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में कुल 6 राउंड पुलिस द्वारा और लगभग 6–7 राउंड आरोपियों द्वारा फायरिंग की गई। दिल्ली पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में तीन अपराधियों को पकड़ा गया।

Delhi News Today: आधुनिक हथियार मिला

लल्लू उर्फ अशरू (23), जो गोगी गैंग से जुड़ा है और अपने भाई नस्रुद्दीन के नाम पर "नस्सरू गैंग" चलाता है, गोलीबारी में घायल हुआ। उसके पास से एक आधुनिक हथियार मिला। लल्लू पर हत्या का प्रयास और लूटपाट सहित 5 गंभीर मामले दर्ज हैं। दूसरा, लल्लू का साथी इरफान (21) भी गोलीबारी में घायल हुआ और उसके पास से भी एक आधुनिक हथियार बरामद हुआ। वह हत्या के प्रयास के 2 मामलों में शामिल है। वहीं, नितेश (30) को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक देसी कट्टा मिला। वह पहले ठगी के मामलों में शामिल रहा है।

Delhi Encounter: फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 221/132/109(2)/3(5) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 (पूर्ववर्ती आईपीसी की धारा 186/353/307/34 के अनुरूप) के तहत केस दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और गिरोह के व्यापक नेटवर्क की जांच की जा रही है।

ALSO READ: सुबह-सुबह कांप उठी दिल्ली, एक साथ मिली कई स्कूलों को उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×