Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दमघोंटू हुई दिल्ली की आबोहवा, राहत मिलने का कोई आसार नहीं, कई जगहों पर AQI 400 के पार

दिवाली के बाद से दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है, बल्कि हालात पहले से भी खराब हो गए है। दिन-प्रतिदिन स्तिथि काफी ज्यादा गंभीर होती जा रही है।

11:37 AM Oct 31, 2022 IST | Desk Team

दिवाली के बाद से दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है, बल्कि हालात पहले से भी खराब हो गए है। दिन-प्रतिदिन स्तिथि काफी ज्यादा गंभीर होती जा रही है।

दिवाली के बाद से दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है, बल्कि हालात पहले से भी खराब हो गए है। दिन-प्रतिदिन स्तिथि काफी ज्यादा गंभीर होती जा रही है।अगले तीन दिनों तक दमघोंटू हवा में सांस लेना पड़ेगा। इस दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार रहा। जो कि आगे भी बेहद खराब श्रेणी में रहने की आशंका है। 
Advertisement
प्रदूषण की हिस्सेदारी 26 फीसदी तक रही
बता दे कि रविवार की सुबह कई हिस्सों में स्मॉग दिखाई दिया। जबकि शाम से ही प्रदूषण की परत छाने लगी।कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 अंक के पार है। हवा में पराली के प्रदूषण की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है। हवा में पराली के प्रदूषण की हिस्सेदारी 26 फीसदी तक रही। यह हिस्सेदारी शनिवार को 21 फीसदी थी। पंजाब और हरियाणा के खेतों में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी के साथ ही इसका असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है। 
प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम 
दिल्ली अग्निशमन सेवा(DFS) ने रविवार को कहा कि उसने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 13 हॉटस्पॉट पर पानी का छिड़काव किया गया है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और कुछ इलाकों में ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुंचने के बाद दमकल विभाग ने यह कदम उठाया है। प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पानी के छिड़काव के लिए प्रत्येक स्थान पर चार-सदस्यीय दल के साथ एक दमकल तैनात किया गया है।  
Advertisement
Next Article