दिल्ली के इन 4 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट
Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार सुबह-सुबह हड़कंप मच गया। कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि ऐसा पहल बार नहीं हुआ है। कई प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिली हैं। ये सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं। समय-समय पर आने वाले ईमेल और कॉल में स्कूलों, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बैंकों और अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई है।
4 Delhi School Bomb Threat: इन स्कूलों को मिली धमकी

दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के चार स्कूलों को बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी के बाद तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और सुरक्षा जांच शुरू की गई।
Delhi School News today: पुलिस ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से तीन स्कूलों -द्वारका, गोयल डायरी और प्रसाद नगर स्थित में तलाशी पूरी कर ली गई है और वहां किसी भी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस ने इन धमकियों को हॉक्स, झूठी सूचना, करार दिया है। हालांकि, एक अन्य स्कूल में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही हैं और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
Delhi School Bomb Threat, Delhi News: पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि ऐसा पहल बार नहीं हुआ है। कई प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिली हैं। ये सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं। समय-समय पर आने वाले ईमेल और कॉल में स्कूलों, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बैंकों और अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई है।
ALSO READ:H-1B वीजा नीति पर बड़ा अपडेट, व्हाइट हाउस बोला- ‘पहले अमेरिकी नागरिकों को मौका’

Join Channel