दिल्ली में कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों को कराया गया खाली; जांच में जुटी टीम
Delhi School Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को यह धमकी ईमेल के जरिए मिली। स्कूलों को धमकी मिलने के बाद खाली करवा लिया गया है। अफरा-तफरी के बाद छात्रों को घर भेज दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार और रोहिणी के स्कूलों को कथित तौर पर यह धमकी मिली है। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उन स्कूलों को तुरंत खाली करवाया। स्कूलों की इमारत को पूरी तरह से चेक किया गया।
जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूलों में बम की धमकी सुबह मिली थी। जिसके बाद जिन-जिन स्कूलों को यह धमकी मिली, वहां कई टीमों को तैनात कर दिया गया। स्कूल पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने क्लासरूम, कॉरिडोर, प्लेग्राउंड और आस-पास के इलाके की जांच की। पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। साथ ही पुलिस ने कहा कि अभी स्थिति कंट्रोल में है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और आगे की जांच की जा रही है। बता दें, ऐसी धमकियां पहले भी दिल्ली की स्कूलों को दी जा चुकी हैं।
Delhi Bomb Threat: स्कूल को खाली करवाया गया
खबर के अनुसार, दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक प्राइवेट स्कूल में बम की धमकी वाली कॉल आई, जिसके बाद तुरंत इमरजेंसी में कार्रवाई की गई और स्कूल को खाली करवाया गया। यह धमकी वाली कॉल सुबह करीब 10.40 बजे मिली, जिसमें दावा किया गया कि लवली पब्लिक स्कूल के अंदर एक एक्सप्लोसिवडिवाइस लगाया गया है। यह जानकारी तुरंत लोकल पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और दूसरी इमरजेंसी एजेंसियों को दी गई। कई फायर टेंडर, बमडिस्पोजलस्क्वॉड, डॉगस्क्वॉड और पुलिस टीमें मौके पर भेजी गईं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इन रास्तों पर लगेगा तगड़ा जाम! घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी