Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली : स्पेशल सेल ने वांछित शार्पशूटर को किया गिरफ्तार, फायरिंग की घटना में था शामिल

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल विभाग ने अंतरराज्यीय गिरोह के एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है

01:46 PM Jan 25, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल विभाग ने अंतरराज्यीय गिरोह के एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है

देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल विभाग ने अंतरराज्यीय गिरोह के एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है जो हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रॉपर्टी डीलर पर गोलीबारी के एक मामले में वांछित था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी 28 वर्षीय शेखर उर्फ सोनू के रूप में हुई है। अधिकारी के मुताबिक आरोपी शेखर हाल ही में दिल्ली के उत्तम नगर के एक प्रॉपर्टी डीलर पर गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के इशारे पर रंगदारी वसूलने के मामले में वांछित था जो यूरोप में अपने अड्डे से अपना गिरोह चला रहा है। गौरतलब है कि सांगवान हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और रंगदारी के दो दर्जन से अधिक मामलों में संलिप्त है।
Advertisement
रंगदारी वसूलने के लिए की थी फायरिंग : पुलिस 
दिल्ली के उत्तम नगर स्थित दयालसर रोड स्थित प्रॉपर्टी डीलर राहुल गोयल के कार्यालय पर 11 जनवरी को दिनदहाड़े दो लोग बाइक पर आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग प्रॉपर्टी डीलर से कपिल सांगवान के नाम पर रंगदारी वसूलने के लिए की गई थी। इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 336 और 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 37, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि, 20 जनवरी को सूचना मिली थी कि आरोपी शेखर मिलने आएगा और उसका अन्य गिरोह का सदस्य सुरहेरा मोरे, नजफगढ़ ढांसा रोड, दिल्ली के पास है।
दो पिस्टल और जिन्दा कारतूस हुए बरामद 
आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल सेल की एक टीम का गठन किया गया और अभियान के दौरान आरोपी शेखर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक पॉइंट 32 बोर की पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जांच के दौरान पुलिस ने एक और पॉइंट 32 बोर की पिस्तौल बरामद किया, जिसका इस्तेमाल उपरोक्त फायरिंग की घटना में किया गया था। अधिकारी ने कहा मामले की आगे की जांच जारी है।
Advertisement
Next Article