Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गंभीर, चंदेला के शतकों से दिल्ली मजबूत

NULL

11:39 PM Dec 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

पुणे : गौतम गंभीर की संयमित शतकीय पारी और कुणाल चंदेला के परिपक्व शतक की मदद से दिल्ली ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन आज यहां तीन विकेट पर 271 रन बनाकर खुद को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। बंगाल ने अपनी पहली पारी में केवल 286 रन बनाये थे और दिल्ली का पहली पारी में बढ़त बनाना तय है। दिल्ली की टीम अभी बंगाल से केवल 15 रन पीछे है। गंभीर (127) ने अपना 42वां शतक और अपना तीसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे चंदेला (113) ने पहला शतक जमाया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 232 रन की साझेदारी करके दिल्ली को शानदार शुरूआत की।

बंगाल ने हालांकि तीसरे सत्र में अच्छी वापसी की और इस बीच केवल 51 रन दिये और तीन विकेट हासिल किये। गंभीर और चंदेला ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया तथा मोहम्मद शमी (83 रन देकर एक विकेट) और अशोक डिंडा (86 रन देकर एक विकेट) इन दोनों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाये। गंभीर की पारी की खासियत उनका सकारात्मक रवैया रहा और वह दिल्ली के लिये महत्वपूर्ण रन जुटाते रहे। यही नहीं बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने बेहद शांत रवैया भी दिखाया और जब डिंडा ने जानबूझकर फालोथ्रू में उनकी तरफ गेंद फेंकी तो वह लाइन से हट गये और उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं की। गंभीर ने आमिर गनी पर कवर ड्राइव से लगातार दो चौके जड़कर 122 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

शतक पूरा करने के बाद उन्होंने नये सिरे से गार्ड लिया। दूसरी तरफ चंदेला ने आगे पिच की जाने वाली गेंदों का इंतजार किया जिन पर उन्होंने कुछ दर्शनीय कवर ड्राइव लगाये। गनी पर जमाया गया उनका छक्का लाजवाब था। इसी तरह से उनके 18 चौके भी उनके कौशल को बयां करते हैं। उन्होंने 150 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। बी अमित ने चंदेला को विकेट के पीछे कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ जबकि डिंडा ने ध्रुव शोरे (12) को देर तक नहीं टिकने दिया। गंभीर की एकाग्रता आखिर में शमी ने भंग की। दिन के आखिरी ओवर में उन्होंने विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी को कैच थमाया। उन्होंने 216 गेंद की अपनी पारी में 21 चौके लगाये। स्टंप उखड़ने के समय नितीश राणा 11 रन पर खेल रहे थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ ।

Advertisement
Advertisement
Next Article